अनिल प्रधान ने 2000 लोगों को मास्क उपलब्ध कराएं

अनिल प्रधान ने 2000 लोगों को मास्क उपलब्ध कराएं



मुरादनगर। ग्राम खरजीवनपुर खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी ने लगभग 2000 ग्रामीणों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएं। इस बारे में अनिल त्यागी ने बताया कि सरकार की ओर से अभी कोरोना सहायता के लिए कुछ नहीं मिला है। ग्राम प्रधान ही अपने निजी खर्चे से कोरोना रोकथाम के इंतजाम करा रहे हैं। इस बारे में गांव प्रधान ने बताया कि गांव में पहले भी सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है। दोबारा पूरे गांव को सैनिटाइज करने व संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव भी पूरे गांव में किया जाएगा। अनिल त्यागी ने बताया कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का जब तक इलाज नहीं आ जाता तब तक बचाव ही सुरक्षा है और सुरक्षा के उपाय आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराते हुए बताए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण भी अब सतर्कता बरतने लगे हैं। बहुत से लोग मास्क खरीदने नहीं जाते ऐसे लोगों को भी मास्क उपलब्ध कराए जाने चाहिए। 


जमीला, कुसुम, मंजू, नीतू, सुंदर कली, लीलू, मुनेश, हरेंद्र, माया, रामरति, पुष्पा, हरेंद्र, मुकेश, छोटन आदि लगभग 2000 लोगों को मास्क उपलब्ध कराए गए। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित