छह सूत्रीय मांग को लेकर नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

छह सूत्रीय मांग को लेकर नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन



मुरादनगर। व्यापारिक संगठनों द्वारा 6 सूत्रीय मांग पर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसील दार को ज्ञापन दिया गया। 


6 सूत्री मांग पत्र संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार कोमल पवार के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम का दिया गया ।अमित गोयल ने कहा की कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा नुकसान इस देश के व्यापारियों का हुआ है। सरकार को आर्थिक रूप से चलाने में हमारे देश के व्यापारी सर्वश्रेष्ठ व प्रथम पंक्ति में रहते है। इस महामारी मे हमारे देश के व्यापारियों ने अपनी तिजोरी खोलकर गरीब व असहाय लोगों की जो मदद की हैै वह काबिले तारीफ है लेकिन अब हम जिन समस्याओं से गुजर रहे हैं उन समस्याओं पर सरकार को ध्यान केंद्रित कर हमें सहायता दी जाने की आवश्यकता है।


संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा कि यदि सरकार हमारे दिए गए सुझावों पर अमल करती है तो निश्चित ही जल्द व्यापारी इस मंदी से बाहर आ सकते हैं । मुरादनगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने बताया की इस लॉक डाउन के समय में व्यापारी वर्ग बिल्कुल टूट गया है। प्रशासन से मांग है इनको सुना जाये और हमारी ये मांगे पूरी की जाये जिससे व्यपरीयों को कुछ राहत मिल सके। 


 


6 सूत्रीय मांग विषय :-


1- भारत सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का देश के नाम पैकेज देने के बाद भी छोटे व्यापारियों को बैंक द्वारा नए लोन व लिमिट्स ना मिलने पर व्यापारिक आर्थिक मोर्चों पर बुरी तरह परेशान है । सरकार को बैंकों से बात कर जल्द से जल्द लोन व लिमिट्स कम ब्याज दर पर व्यापारियों को उपलब्ध कराने चाहिए। 


2- कोविड-19 के चलते अप्रैल,मई एवं जून में व्यापारी बुरी तरह प्रभावित रहा है इस वजह से सरकार को व्यापारियों के 3 माह के बैंकों के ब्याज माफ करने चाहिए।


3- अप्रैल ,मई,जून की स्कूल फीस सरकार द्वारा पूर्णतया माफ करानी चाहिए ।


4- डीजल के बढ़ते दामो की वजह से ट्रांसपोर्ट भाड़ा व उत्पाद शुल्क के रेट काफी बढ़ चुके हैं जिससे जल्द ही बाजार में महंगाई आने का खतरा है। हमारी सरकार को अपने स्टेट टैक्स में से रेट कम कर आम जनता को राहत देनी चाहिए।


5- कमर्शियल बिजली के बिल सरचार्ज ना लेकर केवल जितनी यूनिट खर्च हो उतने ही पैसे हमसे लेने चाहिए ।


6- डीजे संचालक , फोटोग्राफर ,लाइट्स एंड साउंड, कैटरिंग व जिम के कार्य करने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को इनके के लिए अलग से आर्थिक पैकेज के लिए तत्काल घोषणा करनी चाहिए। 


इस अवसर पर शहजाद चौधरी अध्यक्ष मुरादनगर व्यापार मंडल, त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री मुरादनगर, दिनेश चौधरी, संदीप मित्तल, सुनील शर्मा, सीमा अरोड़ा, सतीश चौधरी, संजीव शर्मा, कपिल कुमार, हिमांशु थापर, सौरव गुप्ता, रुहेला, विपिन चौधरी आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित