हाइडल कॉलोनी में भरा गंदा पानी पालिका नहीं करा रही सफाई

हाइडल कॉलोनी में भरा गंदा पानी पालिका नहीं करा रही सफाई


 


मुरादनगर। अभी बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई है। हाइडल कॉलोनी अभी से पानी पानी हो गई। गंदे पानी के कारण पूरी कॉलोनी में भयंकर दुर्गंध हो गई है। संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है। कई बार विद्युत विभाग द्वारा नगरपालिका से यहां के नाले की सफाई की मांग विद्युत विभाग ने कई बार की लेकिन पालिका के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। 


उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन उप केंद्र के अधिशासी अभियंता ने इस बारे में नगर पालिका व अन्य विभागीय अधिकारियों को भी पत्र भेज कर तुरंत नाले की सफाई किए जाने की आवश्यकता बताई है। अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार द्वारा पालिका व उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में बताया है कि कॉलोनी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लगभग 60 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के मेन गेट पर नाला है सफाई न होने की वजह से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कॉलोनी के घरों तक पहुंच रहा है जिसके कारण यहां रह रहे परिवारों का जीवन नरकीय हो गया है। उन्होंने पत्र में यह भी जानकारी दी है कि इससे पहले भी इस विषय में कई पत्र नगर पालिका को दिए जा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी नाले की सफाई नहीं कराई गई। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसी स्थिति में बारिश शुरू हो गई तो कॉलोनी के लोगों की स्थिति खराब हो जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित