हम सभी जरूरतमंदों के साथ - निजाम चौधरी

हम सभी जरूरतमंदों के साथ - निजाम चौधरी



मुरादनगर। साप्ताहिक पैंठ में दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वालों ने अब गांवों की ओर रुख कर दिया है। कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत शहरों व गांव में लगने वाली पैंठो पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है। लॉकडाउन को लंबा समय हो गया है। उनके सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लेकिन अब उन दुकानदारों ने गांव की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। वह गांव में एकांत स्थान पर कपड़े जूते चप्पल आदि की दुकान लगा रहे हैं। गांव में पुलिस की भी इतनी सख्ती नहीं है जितनी शहरों में है इसलिए उन्हें गांव में दुकान लगाने में परेशानी नहीं हो रही और गांव ने उन्हें अपनाना भी शुरू कर दिया है। किसी किसी दिन लगने वाली दुकान पर ग्रामीण महिलाएं भी खूब खरीददारी करती हैं। ज्यादा भीड़ भाड़ न होने के कारण संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है। साप्ताहिक पैंठो में विभिन्न घरेलू वस्तुओं कपड़ों आदि की दुकान लगाकर हजारों लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन कोरोना की मार ने साप्ताहिक बाजार बंद करा दिए। अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान अभी भी साप्ताहिक बाजार लगने पर रोक है जिसके कारण इस काम से जुड़े परिवारों के सामने रोटी का भी संकट खड़ा हो गया था। पहले शहरों की बाजारों में माल बेचने से लेकिन कोरोना ने उन्हें भी गांव की तरफ रुख करने के लिए मजबूर कर दिया और गांव उनके परिवार के लिए सहारा बन रहे हैं जिस गांव में किसी वस्तु की दुकान लगती है वहां इतनी दुकानदारी हो जाती है कि उसके गुजारे लायक मिल सके। इस बारे में आजाद समाज पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी का कहना है कि ऐसे लोग एक बड़े संघर्ष के बाद दोबारा रोजी रोटी के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार द्वारा मदद दिया जाना अति आवश्यक है तथा ग्रामीण भी उन के सामान खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। इस समय आवश्यकता है स्वदेशी अपनाने की और जो लोग शहर की ओर से पलायन कर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे हैं सरकार को उनकी अधिक से अधिक सहायता करनी चाहिए। चौधरी ने बताया कि चंद्रशेखर के मुरादनगर आने पर इस बारे में उन से चर्चा हुई थी। उन्होंने भी इस वर्ग के लोगों की मदद करने की सरकार से मांग करते हुए लोगों से भी अपील की थी कि ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाएं। सभी उनके साथ हैं और पार्टी भी उन लोगों की हर संभव मदद का प्रयास करेगी। निजाम ने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग को सम्मान और उनका अधिकार दिलाया जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित