पुलिस पर हमला सरकार की विफलता - असलम खान

पुलिस पर हमला सरकार की विफलता - असलम खान



मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान ने इसे कायराना हरकत बताते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी पीड़ित परिवारों को मदद मिले। उन्होंने कहा कि 8 पुलिस वाले शहीद हो गए। लगता है कि अपराधियों के दिमाग से सरकार का खौफ निकल चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बड़ी घटना जिसमें 8 पुलिस के जवान शहीद हो गए, भाजपा सरकार को अपनी नाकामी मानते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। असलम ने कहा कि जिस सरकार में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है। उसमें आम आदमी की सुरक्षा के बारे में बात करना भी बेमानी सा लगता है। लगता है कि प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है। पुलिस गुंडों के हाथों से शहीद हो रही है। यह घटना प्रदेश सरकार की सुरक्षा के कार्यक्रम बता रही है लेकिन गुंडे बदमाश फिर भी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से लोगों में भी असुरक्षा की भावना भर गई है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित