सपाइयों ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

सपाइयों ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन



मुरादनगर। अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का जन्मदिन कुंवर फारुख चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव के कार्यालय जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फारुख चौधरी ने कहा बीजेपी की सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है। किसानों को फसल का वाजिब दाम में भी नहीं मिल रहा। डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों पर दोहरी मार पढ़ रही है। गरीब मजदूर रोटी से परेशान है उसे पेट भर खाना भी नहीं मिल पा रहा है। 


देश परदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। रोज कहीं ना कहीं हत्या रेप की घटनाएं हो रही हैं। सरकार हर पहलू पर विफल दिखाई दे रही है। आज प्रदेश की जनता समाजवादी सरकार को याद कर रही है। समाजवादी सरकार में किसानों को खाद बीज पर सब्सिडी देने का काम समाजवादी सरकार ने किया था। किसानों को फसल का वाजिब दाम समाजवादी सरकार में किसानों को मिला। जगह-जगह नई मंडी खोल दी गई ताकि किसान अपने नजदीक की मंडी में अपनी फसल का वाजिब दाम वसूल सके। बीजेपी के लोग समाजवादी के विकास कराए गए कार्य को अपनी प्लेट लगाकर वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं। जैसा विकास समाजवादी सरकार ने कराया है वैसा विकास किसी भी सरकार ने आज तक नहीं कराया। हमारे समाजवादी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पहले ही चीन पर रक्षा मंत्री होते हुए संसद में बोल दिया था चीन धोखेबाज देश है। चीन से हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है। चीन हमें कभी भी धोखा दे सकता है। आज ऐसा ही देखने को मिल रहा है। चीन ने धोखे से हमारे 20 जांबाज सैनिको पर हमला करके वीर जवानों को शहीद कर दिया। जिसका पूरे देश में आक्रोश है। अब वक्त आ गया है कि हमें अपने जांबाज सैनिकों का बदला लेने की जरूरत है। हमें चीन पर हमला बोलना चाहिए और अपने जांबाज सैनिकों का चीन से बदला लेना चाहिए और उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि चीन की कोई भी बनी चीज इस्तेमाल ना करें उनका बहिष्कार करें। अपने देश की बनी चीजों का इस्तेमाल करें जन्मदिन के मौके पर छोटे चौधरी इरफान अली, शोएब चौधरी, शाहरुख चौधरी, लाइक अहमद, हाजी जान मोहम्मद, मास्टर रियाजुद्दीन, आमिर, नसीम, नौशाद, अकरम, आसिफ, बबलू चौधरी आदि कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित