उत्तर प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए - महताब पठान

उत्तर प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए - महताब पठान



मुरादनगर। कानपुर में शहीद हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों पर किए गए हमले की निंदा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में नाकाम बताया है। कान्ग्रेस ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्यों को नौकरी दिए जाने की मांग की है। कॉन्ग्रेस नेता महताब पठान का कहना है कि यूपी में पूरी तरह गुंडा राज कायम हो गया है। अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। 


कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत भयानक खौफनाक घटना है। कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पूरी पुलिस टीम पर हमला कर डिप्टी एसपी और इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद कर दिए जाते है। इस घटना से साबित होता है। व्यवस्था में कहीं कुछ कमी है। फिर मौके से AK 47 जैसे कारतूसों का मिलना यह बताते हैं किसका राज है और अपराधीयों के हौसले कितने बुलंद हैं। 60 संगीन आरोपों में शामिल हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे पूर्व प्रधान /जिला पंचायत सदस्य को किसी बड़े सत्ताधारी नेता या मंत्री का संरक्षण न हो जब राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे। उस वक्त भाजपा के ही पूर्व राज्यमंत्री संतोष शुक्ला को थाने में घुसकर मारा था। फिर जमानत कैसे हुई कहने का मतलब यह है कि यह गुडाराज नहीं है तो और क्या है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित