खाद्य सफाई निरीक्षक के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी, पालिका कर्मियों में रोष

खाद्य सफाई निरीक्षक के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी, पालिका कर्मियों में रोष



मुरादनगर। नगर पालिका परिषद के खाद्य सफाई निरीक्षक के ऊपर दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले स्थान पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया जिससे उन्हें चोटें आई हैं। निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है अधिकारी बाइक से जा रहे थे। पीछे से आ रहे बाइक सवारों को उन्होंने साइड नहीं दी। इसी को लेकर घटना हुई। घटना को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों में भी आक्रोश व्याप्त है। हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। 


थाने में दी गई शिकायत में अनिल कुमार शर्मा शुक्रवार को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने जा रहे थे। नगर में स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने जब वह पहुंचे। कुछ लोगों ने उन पर हमला कर मारपीट कर दी। आरोप है कि गाली गलौंच अभद्रता के साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। किसी राहगीर के साथ भी कभी भी ऐसी घटना हो जाती है। 


इस बारे में निरीक्षक की ओर से अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को भी घटना से लिखित में अवगत कराया है। पालिका के अधिकारी के साथ मारपीट की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में पालिका कर्मी थाने पहुंचे और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मारपीट करने वालों की पहचान कर शीघ्र ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित