उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सिखेड़ा रोड़ इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सिखेड़ा रोड़ इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन



मोदीनगर। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मोदीनगर थाना प्रभारी जयकरण सिंह से मुलाकात कर सिखेड़ा रोड़ इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल के संस्थान पर व्यापारियों की बैठक की गई जिसमें इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाने अवैध अतिक्रमण हटाने औद्योगिक क्षेत्र को एक थाना क्षेत्र मोदीनगर निवाड़ी में भी करने का अनुरोध किया गया। व्यापारी वर्षों से उच्चाधिकारियों से यह मांग करते आ रहे हैं। किसी घटना के समय निवाड़ी और मोदीनगर पुलिस घटना को एक दूसरे के क्षेत्र में बता कर काफी समय खराब कर देती हैं जिससे अपराधियों को भागने का समय मिल जाता है। व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन अरविंद अग्रवाल व युवा महामंत्री विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सड़कों पर खड़े अवैध वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की। 


प्रेस की ओर से अनिल मित्तल ने सुझाव दिया कि ठेली पटरी वालों को समय देते हुए उन्हें ऐसे स्थानों पर पुनर्स्थापित कराया जाए जहां वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। बैठक में थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए वह अपने स्तर से उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की कुछ कर्मियों की कमी है लेकिन फिर भी हम बहुत बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। ठेली खोका पटरी पर छोटा-मोटा कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए भी उचित स्थान पर विस्थापन कराया जाएगा जिससे वह भी अपनी दुकानदारी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। 


उन्होंने चेतावनी भी दी कि औद्योगिक क्षेत्र में बिना मतलब के सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें सीज कर दिया जाएगा। इसलिए लोग अनावश्यक रूप से वहां वाहन खड़े न करें। व्यापारियों ने थाना प्रभारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं को दूर करने के गंभीरता से प्रयास करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, संजीव यादव, अरविंद जिंदल, नितिन गुप्ता, प्रमोद गर्ग, दिनेश अरोरा, आशुतोष मित्तल, शिव कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित