उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई


 


मुरादनगर। शिक्षा बोर्ड ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2011 कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश पंजीकरण की तिथि में बदलाव किया गया है। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने और कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण की तिथि समय सारणी में बदलाव किया गया है। स्कूल छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक 31 अगस्त तक प्रवेश होंगे। 7 सितंबर तक स्कूलों द्वारा परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा कराया जा सकेगा।



यह जानकारी पूर्णज्ञांनाजली इंटरनेशनल कॉलेज के डायरेक्टर चौधरी योगेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि पहले अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित थी। कोरोना व कई अन्य कारणों को देखते हुए बोर्ड ने छात्र हित के लिए यह निर्णय लिया है जिससे प्रवेश का इच्छुक छात्र छूटे नहीं। योगेंद्र ने बताया कि हम भी प्रयास कर रहे हैं कि छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में कोई व्यवधान न पड़े। 


उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। अब 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 सितंबर की गई है। इन तिथियों के बाद प्रवेश पंजीकरण नहीं हो पाएंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं अभिभावकों को सलाह दी है कि निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश पंजीकरण करा लें। चौधरी ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दिशा निर्देशों के चलते स्कूलों में क्लास बाधित हैं। वैकल्पिक माध्यमों से कक्षाओं के संचालन हो रहे हैं। अग्रिम आदेशों तक स्थिति यथावत रहेगी नए दिशा निर्देश मिलने के बाद स्कूलों में सामान्य शिक्षण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित