व्यापारी हित के कार्य प्रारंभ

व्यापारी हित के कार्य प्रारंभ



मुरादनगर। व्यापारी सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की कार्यवाहियों को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुये धरातल पर उतरकर काम करना पहले दिन से ही शुरु कर दिया था। इसी क्रम में संगठन के लोगों ने डोर टू डोर जाकर रेलवे रोड़ पर प्रत्येक दुकानदार के नाम के साथ-साथ सभी व्यापारियों का वाट्सएप मोबाईल नंम्बर भी अपने रजिस्टर में नोट कर लिया है ताकि समय पड़ने पर किसी भी व्यापारी से सीधा संपर्क किया जा सकें। 


संगठन के उपाध्यक्ष आचार्य पंडित, उमेश शर्मा ने सर्वे के दौरान कहा संगठन के पदाधिकारी हमेशा पूरा प्रयास करेंगे कि व्यापारी के सम्मान और व्यापार की सुरक्षा हर सूरत में सुनिश्चित की जा सके। संगठन सचिव अमित त्यागी ने कहां कि रेलवे रोड़ के समस्त व्यापारी थाना प्रभारी अमित कुमार व चौकी प्रभारी सर्वेस यादव के सदैव आभारी रहेंगे। जिन्होंने हर संभव व्यापारियों की मदद की और मजबूत संगठन बनाने के लिए प्रेरित किया। व्यापारी सुरक्षा संगठन का गठन किया और पदाधिकारियों को भी सर्वसम्मति से चुना। उन्होंने थाना प्रभारी अमित कुमार की इस सराहनीय सोच की प्रशंसा करते हुए संगठन के सदस्यों से तेज़ी से कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। सर्वे के दौरान सदस्य रजनीश शर्मा, सदस्य आशु शर्मा आदि मौजूद रहें।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित