अवैध ईंट भट्टे खेतों की मिट्टी चोरी कर फैला रहे हैं प्रदूषण 

अवैध ईंट भट्टे खेतों की मिट्टी चोरी कर फैला रहे हैं प्रदूषण 


 


मुरादनगर। ईंट भट्टा संचालक किसानों के खेतों से अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर रहे हैं। स्थिति यह है कि खनन माफियाओं ने 20 से 30 फुट गहराई तक खेतों की मिट्टी चोरी करा ली जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन मार्ग पर पड़ने वाले गांव भदौली निवासी किसान रूचिन त्यागी ने जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी व प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि क्षेत्र में लगभग 30 भट्टे अवैध रूप से चल रहे हैं। भट्टा संचालक किसानों की बिना स्वीकृति के उनके खेतों से मिट्टी चोरी कर ईंट बनवा रहे हैं। उपजाऊ मिट्टी खेतों से उठ जाने के कारण खेतों में फसल नहीं हो रही ईंट द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के कारण क्षेत्र में फलों के वृक्ष बागों को भारी नुकसान पहुंचा है। त्यागी का कहना है कि वह कई बार इस बारे में संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही की मांग पत्र लिखकर कर चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई खैर खबर किसानों की नहीं ली है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। त्यागी ने बताया कि इस बारे में क्षेत्र के किसान आगे की रणनीति बना रहे हैं जिससे प्रशासन कार्यवाही कर उनके खेतों की रक्षा कर सकें। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित