लाखों की चोरी, पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट, अधिवक्ता के पहुंचने से पुलिस में हड़कंप

लाखों की चोरी, पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट, अधिवक्ता के पहुंचने से पुलिस में हड़कंप


 


मुरादनगर। जिस के कंधों पर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा है। वही पुलिस पीड़ितों को हलकान कर रही है। अपने कर्तव्य पालन से मुंह मोड़ रही है। अधिवक्ता ने थाना प्रभारी के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज करने का निवेदन कर दिया जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत पीड़ित को थाने बुलाया गया। नगर की ईदगाह कॉलोनी क्षेत्र के निवासी मेहराजुद्दीन के घर से करीब पौने ₹200000 नगद इतने ही मूल्य के सोने चांदी के जेवर उस समय चोरी हो गए जब वह अपनी बीमार बहन को देखने के लिए गया था। घर लौटने के बाद चोरी का पता चलने पर उसने 3 दिन पूर्व थाने में लिखित शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने चोरों का पता लगाना तो दूर उसकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। 


पीड़ित नगर के एडवोकेट साजिद के पास पहुंचा और पुलिस के रवैए से अवगत कराया। पूरे क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी की जवाबदेही थाना प्रभारी की भी होती है। साजिद ने उस चोरी की रिपोर्ट न लिखने पर थाना प्रभारी के खिलाफ ही मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आवेदन कर दिया। तब जाकर पुलिस ने पीड़ित की सुध ली। थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों का एक बड़ा कारण यह भी है कि पुलिस अपराध करने वाले की तलाश करने के बजाए पीड़ितों को थाने से टरका देती है। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित