पत्रकारिता व्यवसाय नहीं मिशन है - अनिल मित्तल 

पत्रकारिता व्यवसाय नहीं मिशन है - अनिल मित्तल 



मोदीनगर। पत्रकारिता व्यवसाय नहीं मिशन होना चाहिए। अनिल मित्तल ने यह बातें यहां एक साप्ताहिक समाचार पत्र के विमोचन अवसर पर बोलते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता को कुछ लोगों ने व्यवसाए बनाकर रख दिया है। उन्होंने पत्रकारिता को मिशन के तौर पर करने की सीख दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंची। विधायक ने आज के युग में खोजी पत्रकारिता की वकालत की ओर कहा कि इस युग में खोजी पत्रकारों का अभाव है। हमें निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ ही खोजी पत्रकारिता करनी आवश्यक है। कार्यक्रम में कई विद्वानों ने अपने विचार रखें एक निजी रेस्त्रां में आयोजित साप्ताहिक समाचार पत्र दिशा भूमि के विमोचन अवसर पर कहीं। 



बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे दैनिक करंट क्राइम के प्रधान संपादक मनोज गुप्ता, करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी, क्षेत्रीय विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र रावत, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, वैशाली एडवरटाइजिंग के निदेशक विनोद कुमार व संपादक संदीप चैहान ने सर्वप्रथम संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अपने संबोधन में विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने वर्तमान युग में खोजी पत्रकारिता की अनिवार्यता पर बल दिया और कहा कि हमें समाचार लिखने से पूर्व उसकी सत्यता को जांचने की जरूरत है। मनोज गुप्ता ने पत्रकारिता को मिशन के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी और कहा कि कुछ लोगों ने पत्रकारिता को व्यवसाय बना लिया है। जिस कारण चंद लोगों की लापरवाही के कारण पत्रकारिता पर कई लोग सवाल खेड़े करने लगे है। 


उन्होंने समाचार पत्र दिशा भूमि के संपादक संदीप चैहान को बधाई देते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने की सलाह दी। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने समाचार पत्र की टीम को बधाई दी। वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र रावत ने अपने संबोधन में कहा कि समाचार पत्र एक दर्पण की तरह होता है, हमें समाज की कुरीतियों को दूर करने व लोगों की समस्याओं को जनमानस से लेकर शासन प्रशासन तक पंहुचाऐं जाने का काम करना चाहिए। करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी ने कहा कि आज की जरूरत के हिसाब से पत्रकारिता करना महत्वपूर्ण है। विवादित खबरों व किसी पर सवालिया निशान पैदा करने जैसी खबरों से बचना चाहिए। समाचार पत्रों में लोगों की समस्याओं, जरूरतों व जनमानस के रूचिकर लेख का होना आवश्यक है। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि समाचार पत्र चलाना कठिन काम है, उन्होंने करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी व संपादक मनोज गुप्ता की जमकर प्रशंसा करते हुये कहा कि आज करंट क्राइम जिले में ही नहीं बल्कि पश्चिम प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने दिशा भूमि टीम को ऐसे अनुभवी लोगों से सीख लेने पर बल दिया। 


पालिका अध्यक्ष आशोक माहेश्वरी ने शुभकामनाऐं प्रषित की ओर अखबार की उन्नति के कामना की। इसके अलावा युवा उघोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, पत्रकार राकेश शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राघव, नायब तहसीलदार कोमल पंवार, नगर पालिका के खाध व सफाई निरीक्षक मुरारी लाल, समाजसेविका वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉक्टर अनिला आर्य आदि ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में समाचार पत्र के विमोचन से पूर्व दिशा भूमि टीम की ओर से आये अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात अतिथियों ने दिशा भूमि समाचार पत्र के प्रथम अंक का विमोचन विधिवत रूप से करते हुये उसे प्रसारित किया। इस दौरान प्रांगण तालियों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के अंत में दिशा भूमि के संपादक संदीप चैहान व सहसंपादक सोमेश शर्मा ने आऐ सभी अतिथियों व आगुंतकों का आभार प्रकट किया। 


इस अवसर पर डाॅ0 पवन सिंघल, शिक्षाविद्व डाॅ0 मुकेश गर्ग, राज ढ़िंगरा, सपा विधान सभा अध्यक्ष देवव्रत धामा, भाजपा शहर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सपा शहर अध्यक्ष मनीष बंसल, प्रदीप शर्मा उर्फ कालू, अनुज त्यागी, आरएसएस से अनुराग, कालूराम धामा, डाॅ. अरूण त्यागी, समीर कुमार, आप नेता प. हरेन्द्र शर्मा, नबाब सोनी, आशुतोष मित्तल, निर्दोष खटाना, अमित गोयल, आकाश शर्मा, अंशु गोयल, सौरभ शर्मा सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित