पुलिस ने नहीं की कार्रवाई दबंगों ने परिवार पर ढाया जुल्म

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई दबंगों ने परिवार पर ढाया जुल्म


 


मुरादनगर। दबंगों ने पहले किशोर का मोबाइल चुराया। पिता ने मौत से पहले फोन दिलाया था। किशोर ने दबंग पर मोबाइल चोरी का शक जाहिर करते हुए उसे थाने ले आया। पुलिस ने उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। आरोप है कि थाने से आते ही दबंग ने अपने दर्जनभर से अधिक लोग बुला लिए और किशोर उसकी मां 13 वर्षीय बहन के साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी हुई हैं। नगर के गंगा विहार कोठी मार्ग निवासी बबलू 13 वर्ष बीमारी के चलते उसके पिता की कुछ माह पहले ही मृत्यु हो गई। परिवार की गुजर-बसर के लिए पावर लूम फैक्ट्री में छोटा-मोटा कार्य करता है। रात्रि में बबलू का मोबाइल गायब हो गया। मोबाइल पिता की अंतिम निशानी था। बबलू ने दबंग पर चोरी का शक जताते हुए थाने में सूचना दी थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बबलू का फोन नहीं मिला लेकिन पुलिस की लापरवाही नकारा पन एक परिवार को गंभीर चोटें दे गया। पुलिस आम फरियादियों की गंभीर शिकायतों को भी अनदेखा करती है जिसके कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कभी-कभी पुलिस की थोड़ी सी लापरवाही भी किसी की जान पर भारी पड़ जाती है। ऐसी शिकायतों को भी पुलिस गंभीरता से नहीं लेती जो बड़ा रोग धारण कर लेती हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित