राष्ट्रीय लोकदल ने ग्रेटर नोएडा में टैक्सी चालक की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की
मुरादनगर। राष्ट्रीय लोकदल की एक बैठक हुई जिसमें ग्रेटर नोएडा में टैक्सी चालक की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता असलम खान ने कहा कि आखिर भगवान श्री राम के नाम पर कब तक मुसलमानों को मारा जाएगा। टैक्सी चालक आफताब आलम की ग्रेटर नोएडा में हत्या सरकार की ना कामयाबी है। उन्होंने कहा कि सरकार को दोषियों का पता है लेकिन कोई कार्यवाही न किया जाना सरकार की मंशा को स्पष्ट कर रहा है। देश के हिन्दू और मुस्लमान व समाज के अन्य बुद्धिजीवियों को अब मिलकर आवाज उठानी होगी। राष्ट्रीय लोक दल ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति् न हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। आफ़ताब के परिवार को उचित आर्थिक सहायता के साथ ही अन्य संभव सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं। दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख रजापुर अजय प्रमुख, संजीव चौधरी, सलमान पठान, फरमान, लियाकत, मुनव्वर खान आदि नेताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए।
Comments
Post a Comment