युवा जल संरक्षण समिति ने किया बैठक का आयोजन

युवा जल संरक्षण समिति ने किया बैठक का आयोजन



मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति ने रविवार को नगर अध्यक्ष विश्वोम त्यागी के निवास स्थान पर लोक डाउन के बाद अपनी प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया। जिसमें अध्यक्ष दीपक गुप्ता व उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने आगे की कार्यप्रणाली के लिए रूपरेखा तैयार करते हुए सभी सदस्यों से विचार साझा किए।


दीपक गुप्ता ने सभी सदस्यों को बताया कि किस प्रकार हम सभी सदस्यों को फिर से एकजुट होकर युवा जल संरक्षण समिति के उद्देश्य को आगे बढ़ाना है।  


विदित है कि युवा जल संरक्षण समिति गत कई वर्षों से मुरादनगर, मोदीनगर और पिलखुवा आदि शहरों में जल  


संरक्षण की मुहिम चला रही है।


बैठक में कोविड-19 जैसी महामारी के कारण 6 माह पश्चात एक बार फिर से आगामी रविवार से कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए *जल संरक्षण अभियान* चलाने की योजना बनाई गई।


इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने विचार साझा किए और मीटिंग में आने वाले सभी सदस्यों की हौसला अफजाई की। अंत में नगर अध्यक्ष विश्वोम त्यागी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर मीटिंग का समापन किया।


आज की मीटिंग में विशेष तौर पर राहुल चौधरी, अभिषेक अरोड़ा, मोनू त्यागी, विश्वोम त्यागी, सौरभ त्यागी, दशरथ मलिक, नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, सनी गौतम, अनित दक्ष, विकास आर्य, अक्षित वर्मा, अंकित गोयल, अमन गोयल, पंकज दीक्षित, ललित कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित