एम.एम.एच. कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

एम.एम.एच. कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


 



गाजियाबाद। आज लौह पुरुष सरदार वल्लबभाई पटेल की जयंती है। एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद में आज के कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार जैन ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए की। इसके बाद पूर्व छात्र विकास सिंह के निर्देशन में और टेकचंद व टीम की अगुवाई में करीब 20 स्वयंसेवकों ने एकता का संदेश देते हुए एक संकल्प नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि जब हम अपने विवेक का सही इस्तेमाल नहीं करते, तब इसका परिणाम सही नहीं होता। हम सब कुछ देखते हुए भी चुप रहते हैं, गलत का विरोध नहीं करते और लोगों के बहकावे में आकर आए दिन मानवता का कतल करते हैैं। हमें चाहिए कि हम सकारात्मक रुख अपनाते हुए मानवता और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा तत्पर रहें। अंत में पूर्व स्वयंसेवक टेकचंद ने करीब 45 स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम में तीनों कार्यक्रम अधिकारी - डॉ. गौतम बनर्जी, आरती सिंह और डॉ. अनुपमा गौड़ उपस्थित रहे। तीनों ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी और शानदार नुक्कड़ नाटक के लिए स्वयंसेवकों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. एच.के. राय, डॉ. संजय सिंह (चीफ़ प्रॉक्टर), डॉ. आर.एस. यादव, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. आ.पी. पटेल, डॉ. राखी द्विवेदी, डॉ. शालू त्यागी, डॉ. सीमा कोहली और डॉ. अंजली दत्त भी उपस्थित रहे और सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित