मंगल बाजार पर लगे रोक उपचुनाव में जीतेंगे रालोद प्रत्याशी - असलम खान

मंगल बाजार पर लगे रोक उपचुनाव में जीतेंगे रालोद प्रत्याशी - असलम खान


 



मुरादनगर। यदि कोरोना को लेकर ऐसी ही लापरवाही होती रही तो हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं। यह कहना है राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता असलम खान का। नगर में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगना शुरू हो गया है। इसमें तमाम नियम कायदे लोगों ने ताक पर रख दिए हैं। सरकार एक ओर कोरोना से बचाव के लिए पाबंदियां लगा रही है। अभी भी बहुत से दिशानिर्देशों के कारण लोग बहुत से कार्यों को सूक्ष्म रूप में कर रहे हैं। मुख्य बाजार से ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार का साप्ताहिक बाजार लगता था। लॉकडाउन के कारण बाजार नहीं लगा लेकिन अब वह बाजार दोबारा लगने लगा है जिसमें पहुंचने वाले ग्राहक लापरवाह हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर लोग खुद खतरे में पड रहे हैं। दुकानदार भी कोई सावधानी नहीं बरत रहे। खान ने बताया कि साप्ताहिक बाजार में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं। दुकान लगाने वाले भी दूरी तक से यहां आते हैं। स्थान छोटा होने के कारण वहां पहुंची लोगों की भीड़ कभी भी बड़ा खतरा बन सकती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर हालात से अवगत कराते हुए कुछ दिन के लिए ओर साप्ताहिक बाजार बंद कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी जीत की ओर चल रहा है। जीत लोकदल की ही होगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित