नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई गांधी जयंती 

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई गांधी जयंती 



मुरादनगर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्त्वावधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्था द्वारा महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती वर्ष समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती के अवसर पर सेवा अभियान संगोष्ठी, सर्वधर्म प्रार्थना एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड कार्यलय, के सभागार में किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक देवेंद्र कुमार ने कहा कि युवाओं के प्रयास सराहनीय हैं।


कार्यक्रम में मुरादनगर थानाध्यक्ष प्रभारी अमित कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनीष द्वारा मुरादनगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने वाले सफाईकर्मी सतीश, जितेन्द्र, बबीता एवं संजू को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गयाा। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले समस्त लड़कियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने देश भक्ति की कविता सुनाकर सभी युवाओं में जोश भर दिया और अम्बेडकर पार्क में बनायी गयी मास्क बैंक का भी अवलोकन किया गया। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला उन्नती प्रशिक्षण की अध्यक्षा दुर्गेश शर्मा, सचिव पवित्रा, एन वाई वी नीतीश, विकास, दया, अजय, पवन एवं युवा मंडल अध्यक्ष सनोवर खान उर्फ सोनू, तालिब और सरिता, पूजा, अंशु, सुमित, परविंदर, उदयवीर मनमोहन सिंह का सहयोग रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित