ओम सन स्कूल में ऑनलाइन दीपावली कार्यक्रम

ओम सन स्कूल में ऑनलाइन दीपावली कार्यक्रम


 



मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल में दीपावली के पावन पर्व पर ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी व प्रैप के बच्चों ने पेपर रंगोली प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया। कक्षा एक से पाँच तक के विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में बढ़- चढ़ कर भाग लिया। दीपावली से संबन्धित मनमोहक व आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाए। इसी प्रकार कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने रंगबिरंगी व आकर्षक रंगोली बनाकर इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। कक्षा 11 व 12 के बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली पर आकर्षक पोस्टर बनाकर दीपावली को सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया। पेपर रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से प्रणय, कक्षा प्रैप से श्रेयस प्रथम रहे। ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में कक्षा 1 से भूमिका, कक्षा 2 से सार्थक यादव, तीन से हर्षित, चार से सोनम एवं कक्षा पाँच से अंश शर्मा प्रथम रहे। रंगोली प्रतियोगिता ने कक्षा 6 के गर्व, कक्षा 7 की प्रेरणा, 8 से वंशिका, 9 से तृप्ति और कक्षा 10 से तान्या शर्मा प्रथम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता मे कक्षा 11 की रश्मि शर्मा और कक्षा 12 की तूलिका त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी में हमे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए त्योहार को प्रदूषण मुक्त मनाना है। एक और तो हम कोरोना से बचाव कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आतिशबाज़ी करके प्रदूषण फैला रहे हैं। हम सभी को इस दीपावली यह प्रण भी लेना है और अन्यों को भी दिलाना है कि हम प्रदूषण से मुक्त दीपावली सौहार्दपूर्ण मनाएंगे। स्कूल निदेशक अनुराग गुप्ता ने भी दीपावली कि शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों को आतिशबाज़ी से दूर रहकर सरसों के तेल से दीप जलाकर दीपोत्सव के रूप में दीपावली अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास से मनाने का संदेश दिया। इस शुभ अवसर पर रितु दास, छाया गुप्ता, छवि रस्तोगी, परमेश शर्मा, रवि, सोनू, प्रवेश आदि उपस्थित रहे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित