युवा जल संरक्षण समिति ने फ्लाईओवर की गंदगी साफ कर धर्म व आस्था के नाम पर गंदगी न फैलाने का दिया संदेश

युवा जल संरक्षण समिति ने फ्लाईओवर की गंदगी साफ कर धर्म व आस्था के नाम पर गंदगी न फैलाने का दिया संदेश






मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति ने एक बार फिर जल की स्वच्छता पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए युवा जल संरक्षण समिति के सभी सदस्यों ने मुरादनगर स्थित गंग नहर पर बने फ्लाईओवर पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पिछले काफी समय से फ्लाईओवर पर दोनों तरफ बहुत गंदगी पसरी हुई थी यह गन्दगी लोगो द्वारा आस्था के नाम पर फैलाई जाती है जिसको लेकर किसी का भी ध्यान उस तरफ नहीं गया।  समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने समिति के सभी सदस्य के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया।


समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने आसपास बैठे लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया व साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सचिन शर्मा जी ने कहा कि नदियां हमारी जीवन दायिनी है। इसे साफ रखना हमारा कर्तव्य है

नदियों में पूजन के नाम पर सामग्री, पॉलीथिन, फूल मालाएं न डालें। 

नदियां हमारी संस्कृति, आस्था का प्रतीक और धरोहर है।इन्हें साफ और स्वच्छ बनाए रखें।


आज के स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता, सचिन शर्मा,अभिषेक अरोड़ा,विश्‍वओम त्यागी,नरेंद्र शर्मा,नरेंद्र कुमार, सचिन कुमार, मोहित शर्मा, सुमित मोहन वर्मा,ललित कुमार,सुशील कुमार,तरुण, पौरुष राज, राहुल, अंकुर शर्मा, अनित दक्ष, दक्ष निमेष, नरेंद्र कुमार,वीरेन, सचिन कुमार, सौरभ त्यागी, विकास कुमार, हर्षित त्यागी, आदि सदस्य सम्मिलित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित