शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन

शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन



मुरादनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भवन का शिलान्यास दिल्ली मेरठ रोड निकट  असालतनगर में केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वी. के. सिंह तथा प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि जिले में डाइट न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब गाजियाबाद में ही उपलब्ध होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए सरकार बेसिक शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि  जनपद को नया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जो मिलने जा रहा है जिससे डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले  केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के छात्रों को भी सुविधा होगी। उनको अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने में दूर नहीं जाना पड़ेगा और साथ ही साथ जो हमारे गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े हुए हैं। 
उनके विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उनके प्रशिक्षण के लिए यह स्थान बहुत लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कार्य कर रही है जिससे कोई शिक्षा से वंचित न रहे। क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने उपस्थित लोगों को संस्थान खुलने की बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री तथा केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुरादनगर क्षेत्र में ऐसा महत्वपूर्ण संस्थान खुलने से क्षेत्र के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। जब हापुड़ अलग जिला नहीं बना था तब तक वहां के प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कार्य होता था लेकिन अब गाजियाबाद में भी अपना संस्थान उपलब्ध हो जाएगा। संजीव शर्मा, गोपाल अग्रवाल, बॉबी त्यागी, रमेश चंद्र त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख, विनोद जाटव,  अमरीश त्यागी, डॉ. प्रमोद त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित