दिल्ली मेरठ रेल का काम तेजी से शुरू

 दिल्ली मेरठ रेल का काम तेजी से शुरू


मुरादनगर। देश की पहली रीजनल दिल्ली मेरठ रैपिड रेल ट्रैक का निर्माण कार्य अब दोबारा तेजी पकड़ने लगा है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली परियोजना में लगे मजदूरों को जहां संक्रमण से बचाने के लिए कार्य स्थानों से हटा लिया गया था। वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति भी रोक दी गई थी जिसके कारण काफी दिन तक निर्माण कार्य बंद रहा था। कोरोना की दूसरी लहर कम होने पर मजदूर काम पर वापिस लौट आए हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति में भी सुधार हुआ है आवश्यकता अनुसार निर्माण कार्यों के लिए ऑक्सीजन भी मिलने लगी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रथम चरण दिल्ली से दुहाई तक 2022 तक पूरा कर ट्रैक पर ट्रेन चलाने का लक्ष्य है। लेकिन उससे आगे मुरादनगर में भी कार्य अब तेजी से हो रहा है मुराद नगर वासियों को भी ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार है। यहां से दिल्ली मेरठ प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं अभी तक दिल्ली मेरठ पहुंचने के लिए घंटों का समय लगता है और रोड जाम की स्थिति में सफर और लंबा लगने लगता है। इससे नौकरी पेशा व्यापारियों तथा अन्य कार्यों से इस मार्ग की यात्रा सुगम हो जाएगी कार्यदाई कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली दुहाई खंड पर 2023 से पहले ट्रेनों का संचालन करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित