बिजली गुल पानी भी नहीं लाइनों का हो सुधार - लोकेश सोनी

 बिजली गुल पानी भी नहीं लाइनों का हो सुधार  - लोकेश सोनी


 मुरादनगर। नगर के बड़े भाग से 36 घंटे से बिजली गायब है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में इन्वर्टर भी बेकार हो गए वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा उच्च क्षमता की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जनों कालोनियों की बत्ती गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी कुछ देर में खामी को दूर कर विद्युत आपूर्ति करने का आश्वासन देते रहे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी लाइन की खराबी को दूर नहीं किया जा सका। दिन में लोग गर्मी के कारण परेशान रहे रात्रि में शहर अंधेरे में डूबा रहा उमस गर्मी के कारण घरों में नींद नहीं आई। खुले स्थानों पर मच्छरों ने लोगों को नहीं सोने दिया नगर के अधिकांश भाग में विद्युत लाइने पुरानी जर्जर हो चुकी हैं जिसके कारण आए दिन लाइने फुंक टूट जाती है। जिसके कारण लंबे समय तक आपूर्ति बाधित रहती है लोगों में विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने भी उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर लाइनों के तार बदलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जर्जर लाइनों के कारण हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित