हाईवे पर पुलिया धंसी हो सकता है हादसा - दिनेश सभासद

 

हाईवे पर पुलिया धंसी हो सकता है हादसा - दिनेश सभासद


 मुरादनगर। अंबेडकर पार्क के निकट मेरठ दिल्ली हाईवे के नीचे से जा रहे नाले की सफाई न होने के कारण नाले की पुलिया पानी जमा होने के कारण बैठने लगी है। पुलिया कई स्थानों से दरक गई है बरसात होने पर पानी का दबाव बढ़ने से पूरी पुलिया ही जमींदोज हो सकती है। हाईवे पर रात दिन बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं यदि किसी वाहन के उस पुलिया पर गुजरते समय पुलिया बैठी तो बड़ी जन धन हानि हो सकती है क्योंकि नाला हाईवे के बीचों-बीच से गुजर रहा है यदि वह बैठ गया तो क्या होगा यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। हाईवे से बसें ट्रक कार दो पहिया वाहन हर समय गुजरते रहते हैं इस बारे में नगर पालिका परिषद के सभासद दिनेश कुमार ने की बताया कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत करा कर सफाई तथा पुलिया की मरम्मत का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि वहीं रोड के बीच दिल्ली मेरठ रैपिड रेल का कार्य निर्माणाधीन है। नाले के पास निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक का एक पिलर खड़ा किया जा रहा है क्षतिग्रस्त पुलिया से उस पिलर को भी खतरा हो सकता है। यह लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है क्योंकि रोड पर हर समय बड़ी संख्या में वाहन रहते हैं वाहनों के गुजर पर समय यदि जमीन में बैठ गई तो भयानक हादसा हो सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित