आंगनबाड़ी बच्चों के हक पर डाल रही है डाका, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

आंगनबाड़ी बच्चों के हक पर डाल रही है डाका, ग्राम प्रधान ने की शिकायत




मुरादनगर। सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार व अन्य सामानों के वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भारी धांधली की जा रही हैं। इस बारे में गांव हिसाली ग्राम की प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। ग्राम प्रधान पर उस स्थान की चाबी थी जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गेहूं चावल दाल रिफाइंड समान आदि सामान बांटने से पहले गांव में लाकर रखते हैं। वहां रखा वितरण हेतु समस्त सामान ग्राम प्रधान की निगरानी में दिया हुआ था। ग्राम प्रधान ने शिकायत की है कि उनके के घर स्वयं सहायता समूह की महिला अंजिता आई उससे प्रधान तब तक आंगनवाड़ी केंद्र पर न पहुंचे तब तक खोलने के लिए मना करते हुए चाबी दे दी और कहा कि यहां जो मौजूद सामान है वह मेरी सुपुर्दगी में है।  

ग्राम प्रधान मौके पर पहुंची उन्होंने देखा कि गांव के महेश त्यागी पुत्र बिसंबर त्यागी जिनकी पत्नी आंगनवाड़ी में है। वह उसे आंगनवाड़ी केंद्र पर छोड़कर जा रहे थे तभी ग्राम प्रधान ने देखा आधा कट्टा गेहूं का और अन्य सामान उस में भरकर ले जा रहे थे। प्रधान ने आवाज लगाई तो मौके से भाग गए उसी बीच रास्ते में लगे कैमरे में उनकी करतूत कैद हो गई। वीडियो की सीसी टीवी फुटेज भी अधिकारियों को भेजी गई हैं ग्राम प्रधान के पुत्र राहुल वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित