बिजली का तार टूट कर दंपत्ति पर गिरा पति की मौत पत्नी गंभीर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

बिजली का तार टूट कर दंपत्ति पर गिरा पति की मौत पत्नी गंभीर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन 




मुरादनगर। बिजली विभाग की लापरवाही ने दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठा लिया तथा बच्चों की मां की हालत नाजुक बनी हुई है। आक्रोशित परिजनों ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर थाने पर जमकर हंगामा किया। प्रशासन तथा विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी पीड़ित पक्ष से इस बारे में बात कर रहे हैं। बसंतपुर सैंथली निवासी राकेश 32 वर्ष लेखराज जो कि गांव में ही साइबर कैफे की दुकान चलाता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं एक लड़का 10 वर्ष एक लड़की 8 वर्ष हैं। राकेश अपनी पत्नी के साथ यहां वैक्सीन लगवाने व सामान खरीदने के लिए आया था। मलिक नगर तिराहे पर दुकान के सामने जैसे ही बाइक खड़ी की तार टूट कर बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर जा गिरे। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, पत्नी का उपचार चल रहा है। यहां नगर में विद्युत लाइनों के कारण अनेक लोगों की अकाल मृत्यु अंग भंग होने के कारण दिव्यांग हो चुके हैं। नगर के राजनीतिक व्यापारिक संगठनों के लोग विद्युत विभाग से जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग अनसुना कर रहा है। जिसके कारण बिजली से शहर में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं। जिनको लोग पूरी जिंदगी नहीं भुला पाएंगे। विभाग के संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही लेकिन किसी का भी मोबाइल चालू नहीं मिला। बिजली विभाग की मनमानी लापरवाही के लिए परिजनों को आर्थिक सहायता कुछ भी मिल जाए, लेकिन एक व्यक्ति की मौत से कई परिवारों को अपूरणीय क्षति होती है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित