छात्र-छात्राओं ने फिर बाजी मारी

छात्र-छात्राओं ने फिर बाजी मारी


मुरादनगर। इस वर्ष पूर्णज्ञानान्जलि इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर सैन्थली मुरादनगर में दसवीं कक्षा का रिजल्ट विगत वर्षों की तरह शानदार रहा है। यह जानकारी चौधरी योगेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र छात्रा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे।

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिस के स्थान पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा फल तैयार किए गए हैं। विद्यालय के हर्ष सिंह ,आर्यन सैफी, साक्षी सिंह, साक्षी शर्मा, अनुषि, वत्स मेधावी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक योगेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू देवी ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है। उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

विद्यालय प्रशासक लोकेश वर्मा और सयोजिका प्रियंका त्यागी ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी परिक्षा प्रभारी शादाब सैफी नेे इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और अभिभावको को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित