करोना पाबंदियों के चलते शिवालयों में कम पहुंचे श्रद्धालु

करोना पाबंदियों के चलते शिवालयों में कम पहुंचे श्रद्धालु


मुरादनगर। कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार से गंगाजल लाने पर लगी पाबन्दी के कारण इस बार त्रियोदशी व चौदस को सभी धर्म प्रेमी हरिद्वार का गंगाजल अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में नही चढ़ा पाए। कुछ उत्साहित नौजवान सहारनपुर के शाकुंभरी देवी गंगा का जल डाक कावड़ के रूप में लाए। दिल्ली, लोनी, मुरादनगर, नोएडा आदि क्षेत्र के लोग जो गंगनहर की पटरी के रास्ते से मुरादनगर से होकर गुजरे। राजू शर्मा मौजपुर दिल्ली ने बताया कि हरिद्वार में जल पर पाबंदी होने के कारण हम लोग सहारनपुर शाकुंभरी देवी का गंगा का जल जो हरिद्वार से आ रही है लेकर आए हैं और अपने क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाएंगे। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने बताया कि पञ्चांग के हिसाब से आज त्रयोदशी है जो शाम 6 बजकर 28 मिनट रहेगी। उसके बाद चौदस शिवरात्रि का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा, जो कि 7-8-2021की प्रातः 7 बजकर 18 मिनट तक चलेगा। घुमेश्वर महादेव मंदिर सुराना, राधाकृष्ण बड़ा मन्दिर मोहल्ला ब्राह्मनान, सोती वाला मन्दिर मोहल्ला महाजनान, काली गली शिव मन्दिर, सरना वाली गली छोटा मन्दिर, विजय मंडी शिव मंदिर, बस स्टेण्ड शिव मन्दिर आदि मन्दिरों में धर्म प्रेमियों ने त्रियोदशी का जल चढ़ाया एवं कुछ ने शाम को महाशिवरात्रि चौदस का जल चढ़ाया। सात अगस्त 2021 को भी प्रातः श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। त्रियोदशी व चौदस का असमंजस होने के कारण सुबह और शाम शिवालयों में जल चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। पं विनोद मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुराना घुमेश्वर महादेव मन्दिर में सपरिवार जलाभिषेक किया। पं विजय गोड एडवोकेट, बोबी पंडित, पं प्रमोद कौशिक, नरेन्द्र शर्मा पूर्व सभासद, महेश गर्ग, गौरव मिश्रा, यशोदा मिश्रा, आकाश शर्मा, मीनम मिश्रा, अशोक कुमार, विद्यासागर, प्रेमचंद शास्त्री, महेन्द्र कुमार एडवोकेट, राजकुमार, ओमपाल शर्मा, जय प्रकाश, दीपक मेम्बर, ओमकार दत्त, कपिल शास्त्री, लाला बुद्ध गोपाल, नरेंद्र गुप्ता, रोहताश कुमार आदि लोगो ने अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक किया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित