अभिनेत्री वैशाली घोष आर्थिक कमजोर वर्ग के बच्चों को फिल्मों में दिलाएंगी अभिनय का मौका

अभिनेत्री वैशाली घोष आर्थिक कमजोर वर्ग के बच्चों को फिल्मों में दिलाएंगी अभिनय का मौका


मुरादनगर। प्रतिभावान बच्चों को फिल्मों धारावाहिकों में मौका दिलाने का काम भी संस्था करेगी जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के मौके मिल सके। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए फिल्मी की हस्तियां भी संस्था से जुड़ने जा रहे हैं। फिल्मी जगत की उन्होंने बताया कि जानी-मानीफिल्मी हस्ती वैशाली घोष कोलकाता की स्थाई निवासी हैं। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बांग्ला धारावाहिक फिल्म से की है उन्होंने जन्मभूमि मोहिनी महाप्रभु शांतिनिकेतन जैसे धारावाहिक व कई फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड का रुख किया।
वैशाली ने हिंदी टीवी के धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा और दिया और बाती में भी काम किया है। वह बड़े बैनर के कई फिल्मों में भी काम कर रही हैं उन्होंने संस्था की बढ़ती लोकप्रियता वह काम को देखते हुए संस्था से जुड़ने का मन बनाया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो बच्चे प्रतिभावान होते हैं लेकिन संसाधनों के कारण उनकी प्रतिभा लोगों के सामने नहीं आ पाती ऐसे बच्चों को हर संभव सहयोग कर उनका भविष्य स्वर्णिम करने के प्रयास करेंगी।  उसमें संस्था से जुड़ी महिलाओं व स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से फिल्मों धारावाहिकों में उनकी रुचि अनुसार अभिनय के मौके दिलाए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित