चोरी से हो रहा है मिट्टी खनन, माफियाओं की चांदी किसानों की बर्बादी

चोरी से हो रहा है मिट्टी खनन, माफियाओं की चांदी किसानों की बर्बादी


मुरादनगर। क्षेत्र में खेतों से मिट्टी चोरी कर बेचने वाले माफिया सक्रिय हो रहे हैं अवैध रूप से मिट्टी खनन कभी बंद ही नहीं हो सका। मिट्टी माफियाओं के मिट्टी से भरे वाहन थाने चौकियों अधिकारियों के सामने से ही धड़ धड़ाते धूल उड़ाते गुजर जाते हैं लेकिन उनको रोकने टोकने वाला कोई दिखाई नहीं देता। सबको दिखने वाला अवैध खनन का कारोबार अधिकारियों पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देता? लोगों में इसको लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं हैं लेकिन बिना किसी के संरक्षण के ऐसा अवैध कार्य नहीं हो सकता। क्योंकि अब मिट्टी माफिया जेसीबी मशीन से खुदाई कराते हैं। क्षेत्र में बड़ी-बड़ी मशीनें चलती रहे और कानों कान संबंधित विभाग को पता न चले यह असंभव है। गांव रेवड़ा रेवड़ी निवासी राजवीर सिंह ने इस विषय में प्रशासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए बताया है कि माफिया उसके खेत से 5 फिट मिट्टी खोद कर चोरी कर ले गए जिसके कारण खेत गहरा हो गया जिसमें फसल भी नहीं उगाई जा सकती। उन्होंने पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि इस तरह से मिट्टी खनन वाले किसानों का भी मोटा नुकसान कर रहे हैं और खुद चांदी काट रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित