दो दिवसीय भीम मेले का शुभारंभ

दो दिवसीय भीम मेले का शुभारंभ 


मुरादनगर। मेरठ दिल्ली मार्ग पर स्थित डा. अंबेडकर पार्क में आज और कल आयोजित किये जा रहे भीम मेले का शुभारंभ किया गया। आज शुरू हुए दो दिवसीय मेले के पहले दिन 13 अप्रैल को मेले की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। पहले दिन का प्रमुख आकर्षण शेखचिल्ली के कार्यक्रम रहे। शेखचिल्ली का किरदार निभाने वाले हरिराम तूफान और उनकी टीम ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर डा. अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गौतम, महासचिव ऐडवोकेट लोकेश जाटव, चांदकिशोर, बबली जाटव, पूर्व सभासद रोहतास जाटव, ओमवीर गौतम, डा. रामकिशोर गौतम, राजू रंगीला, मनोज भारती, सुरेश जाटव, योगेंद्र कुमार, चमनसिंह चौधरी, दीपक दुहाई, जयपाल प्रधान, सुरेन्द्र शेट्टी, भीमसिंह, सभासद कमल जाटव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे डॉक्टर राम किशोर गौतम ने  जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथि पहुंचेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित