हाईवे की स्ट्रीट लाइट खराब, हो सकता है बड़ा हादसा, सभासद ने ठीक कराने की मांग की

हाईवे की स्ट्रीट लाइट खराब, हो सकता है बड़ा हादसा, सभासद ने ठीक कराने की मांग की



मुरादनगर। मेरठ दिल्ली हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं दिल्ली मेरठ हाई स्पीड ट्रेन के निर्माणाधीन कार्य के कारण अंधेरे में हादसे होने का खतरा बना रहता है। सभासद दिनेश कुमार ने नगर पालिका के अधिकारियों से खराब लाइटों को शीघ्र ठीक कराने मांग की है। दिनेश ने बताया कि गंग नहर से आयुध निर्माणी द्वार तक लगी सभी लाइटें लंबे समय से बंद हैं। कई बार अनुरोध के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लाखों रुपए कीमत की क्रेन इसी काम के लिए पालिका द्वारा खरीदी गई है लेकिन फिर भी उसका उपयोग नहीं हो रहा जिससे खड़े-खड़े वह भी कूड़ा बनने लगी है। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद ही कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ होगी लाइट बंद रहने के कारण हाईवे पर अंधेरा रहेगा जिससे कांवड़ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित