लाइनों में हाईटेंशन करंट आने से विद्युत उपकरण फुंके, लाखों का हुआ नुकसान

लाइनों में हाईटेंशन करंट आने से विद्युत उपकरण फुंके, लाखों का हुआ नुकसान




मुरादनगर। तेज आई बिजली घरों में लगे विद्युत उपकरण जले एसी पंखे लाइट इनवर्टर सब कुछ फुंकने के कारण लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर की कई कालोनियों गंगा विहार व्रज विहार शंकर विहार शुभम विहार आदि में अचानक रात के समय तकनीकी खामियों के कारण तेज करंट आ गया जिसके कारण विद्युत उपकरण जलने लगे गंगा विहार निवासी तुषार ने बताया कि बिजली विभाग के सहायता नंबरों पर कई कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा। स्थानीय अधिकारियों ने भी कोई सुध नहीं ली वहीं जिला पंचायत मार्केट में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ने किसी तरह आग पर काबू पाया जिसके कारण संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।

Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी