Posts

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन

Image
सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा। प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, नागरिक संशोधन बिल, बिजली बिल एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में हो रही बेलगाम वृद्धि, बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया और महामहिम राजपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला मुख्यालय पर धरना स्थल पर पहुँचने को लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक को देश को बांटने वाला बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति एवं तानाशाही के कारण आज आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और चारों तरफ जंगलराज कायम है। हत्या, लूट, अपहरण, महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म हत्या आदि आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। भाजपा सरकार के शासन काल में आज पूरे देश में बालिकाओं और महिलाओ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बैठक का आयोजन

Image
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बैठक का आयोजन गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देशन में उप कृषि निदेशक, प्रसार ने गाजियाबाद कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया।   प्रदेश में चल रही भारत सरकार की प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के सफल कियान्वयन हेतु आज ब्ररहस्पतिवार को उप कृषि निदेशक, प्रसार गाजियाबाद चरन सिंह , उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, आशुतोष साहू, जिला प्रबन्धक, सी0एस0सी0 गाजियाबाद, सुरेन्द्र मोहन, नोडल अधिकारी, यूनाईटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेेड और जनपद के 28 ग्राम स्तरीय उद्यमी, सी०एस०सी० ने इस बैठक में भाग लिया गया। इस बैठक में आशुतोष साहू जि0प्र0, सी०एस०सी० द्वारा बैठक में आये सभी ग्राम स्तरीय उद्यमी को  प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति हेतु, कृषकों को जागरूक करने के लिए, उनका पंजीकरण प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में कराने हेतु बताया गया किया गया।

एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन

Image
एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन गाज़ियाबाद। ब्रहस्पतिवार को महानिदेशक विदेशी व्यापार भारत सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गाजियाबाद के सभाकक्ष में एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीजीएफटी के अधिकारियों के साथ वीरेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग एवं जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी बृजेश चौधरी, अरुण शर्मा, मनोज कुमार, राजीव अरोड़ा जितेंद्र त्यागी, मुकेश कुमार गुप्ता, सुनील, प्रदीप कुमार गुप्ता, साकेत अग्रवाल  और जनपद की निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।उक्त बैठक में डीजीएफटी, भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा निर्यातक इकाइयों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ में उपायुक्त उद्योग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं एवं निर्यातक इकाइयों को प्रदेश स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस बैठक में उपस्थित निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने निर्यात संबंधी कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया। डीजीएफटी भार

ऐतिहासिक होगा भीम आर्मी का दिल्ली मार्च: निजाम चौधरी

Image
ऐतिहासिक होगा भीम आर्मी का दिल्ली मार्च: निजाम चौधरी भीम आर्मी कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी का कहना है कि सीएए के खिलाफ 20 दिसंबर को होगा पैदल मार्च उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि "सीसीए एनआरसी के खिलाफ 20 दिसम्बर, जुमे को तीन बजे पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद से जंतर - मंतर तक पैदल मार्च करके जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा।" उन्होंने बताया कि यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक ये कानून खत्म नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि जिस तरह कानून बनाकर भारत के बहुजन वर्ग के एक बहुत बड़े वर्ग मुसलमान, गोरखा तमिल और अन्य अल्पसंख्यकों को नागरिकता लेने से वंचित करने की साजिश की जा रही है। चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण छीनने के प्रयास कर रहे हैं। एनआरसी में नाम की हेराफेरी दिखाकर यह करोड़ों दलितों और ट्राईबल को कागजात के नाम पर लटकाने, उनकी नागरिकता छीनने और उन्हें आरक्षण के लाभ से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि संगठन के मुखिया चंद्रशे

भवापुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
भवापुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में  रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर   तहसील विधिक सेवा समिति तहसील सदर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में ग्राम भवापुर विमला हॉस्पिटल गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग गाजियाबाद  के द्वारा गयी। शिविर में उपस्थित, महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया। उत्तम प्रकाश, राजस्व निरीक्षक तहसील सदर गाजियाबाद ने तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं  नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। बी गिरी भूत पूर्व प्रबंधक सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र वित्तीय साक्षरता की जान

मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

Image
मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में शिविर किया गया आयोजित, निरस्त किए गए प्रकरणों पर किया गया पुनर्विचार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 11 निरस्त किए गए प्रकरणों पर पुनर्विचार को भेजने की कार्यवाही गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 88 प्रकरण ओरिएंटल बैंक के द्वारा निरस्त किए जाने की जांच करने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैंप आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित प्रकरणों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के 88 प्रकरण जो निरस्त किए गए थे, उनके संबंध में अधिकारियों के द्वारा गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई। जिसमें पाया गया कि निरस्त किए गए 8

जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं का किया गया कार्यक्रम

Image
जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं का किया गया कार्यक्रम मोदीनगर। बुधवार को नगर पालिका परिषद मोदीनगर में उपायुक्त उद्योग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे -  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ विभिन्न व्यक्तियों को फॉर्म वितरण कराए गए। नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 सत्यपाल सिंह माननीय सांसद बागपत मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, दिनेश सिंघल नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष, कृष्ण वीर सिंह ब्लाक प्रमुख, शिवराज सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नवीन जायसवाल सभासद, शिव प्रसाद यादव अग्रणी जिला प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक सिंडीकेट बैंक मोदीनगर तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में माननीय सांसद महोदय के कर कमलों द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे ब्यूटीशियन, दर्जी, हलवाई एवं कुमार तथा ओडीओपी य