Posts

सरकार किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है - सतपाल चौधरी

Image
सरकार किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है - सतपाल चौधरी मुरादनगर। सरकार भ्रष्टाचारियों की जांच कराने की हिम्मत नहीं जुटा रही। अपने हक के लिए लड़ रहे किसानों को संपत्ति की जांच करा कर धमका आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार किसानों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व मुरादनगर हैंडलूम पावर लूम एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह ने यह बातें दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि मुरादनगर में नगर पालिका द्वारा श्मशान घाट में किए गए घटिया निर्माण के कारण 25 लोगों की जान चली गई जो घायल हैं वह भी बदतर स्थिति में हैं। परिवार बर्बाद हो गए लेकिन सरकार उसमें शामिल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई न कर उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 50 बीघे जमीन का किसान इस स्थिति में है कि वह समय पर अपने बच्चों की फीस तक स्कूलों में जमा नहीं कर पाता जो किसान ज्यादा खेती कर रहे हैं वह नियमानुसार सरकार को टैक्स दे रहे हैं। सरकार उनकी क्या जांच कराना चाहती है।  200 से अधिक किसान आंदोलन के दौरान शही

पुलवामा में शहीद हुए सैनिको और चमोली उत्तराखंड में अभी आई त्रासद में मृतको को कैंडल जला कर दी गई श्रद्धांजलि

Image
पुलवामा में शहीद हुए सैनिको और चमोली उत्तराखंड में अभी आई त्रासद में मृतको को कैंडल जला कर दी गई श्रद्धांजलि  मुरादनगर। पूर्व सूबेदार आशक अली फौजी के निवास स्थान जलालपुर रोड़ सहबिस्वा कॉलोनी मुरादनगर में, 2 वर्ष पूर्व आतंकवादी हमले में हुए शहीद सैनिको को कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान मौजूद रहे और कारी नईम अंसारी  युसूफ सैफी रहीसूद्दीन अल्वी डॉक्टर शाजिद शमशेर मलिक शकील सैफी इन्नो अल्वी इकरामुद्दीन अल्वी चौ मास्टर आफताब प्रमोद कुमार राजा अल्वी वसीम सलमानी वसीम अल्वी फुरकान अली असलम अली शौकीन अली आदि शामिल रहे।

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

Image
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन मुरादनगर। मृतक मजदूर के परिजनों तथा अन्य मजदूरों ने थाने पर प्रदर्शन कर के मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में मौजूद मजदूरों का कहना था कि मृतक के छोटे बच्चों के भविष्य तथा पत्नी के गुजारे की व्यवस्था कराई जाए। प्रदर्शन को देखते हुए उप जिला अधिकारी मोदीनगर थाने पहुंचे और लोगों को हर संभव सहायता कराने का आश्वासन देकर शांत किया। 10 फरवरी को निर्माणाधीन गोदाम में कार्य के दौरान दीवार  गिर गई थी जिसमें एक मजदूर की जान चली गई थी। पाइपलाइन रोड पर स्थित मोहल्ला हकीमपुरा में निमार्णाधीन बिल्डिंग की दीवार प्लास्टर करते वक़्त गिरी। मलबे में दबने से वहां कार्य कर रहे एक मजदू दीपक उर्फ गोविंदा निवासी सरहसभा बिहार की मौत हो गई थी। उसकी सूचना पर उसके परिजन यहां पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।  

शिक्षा हमारा प्रथम लक्ष्य - सतपाल चौधरी

Image
शिक्षा हमारा प्रथम लक्ष्य - सतपाल चौधरी मुरादनगर। हमने स्कूल की स्थापना धनार्जन के लिए नहीं देश के भावी कर्णाधरों को पुस्तक शिक्षा के साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के लिए किया है। यह बातें पाइपलाइन रोड स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन  व पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान हमने कई कक्षाओं में 50% तथा कुछ कक्षाओं की थी सो में भी काफी कटौती कर भी निर्देशों के अनुसार शिक्षण कार्य जारी रखा।  अभिभावकों के साथ ही स्कूल के शिक्षक कर्मचारियों ने भी हमारा काफी सहयोग किया। वेतन आदि में कुछ परेशानी होने के बाद भी वह लोग हमारे साथ डटे रहे जिससे छात्र छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। चौधरी ने बताया कि यह स्कूल 50 छात्रों के साथ प्रारंभ किया था। वह अब 600 से ज्यादा हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त संस्था के सेक्रेटरी कल्याण सिंह ने बताया कि यह स्कूल बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत चलाया जा रहा है। हमने कोरोना के दौरान  अभिभावकों को हर संभव छूट दी। स्कूल के कर्मचारियों को भी स

शहर को स्वच्छ बनाने का जज्बा लेकर लगातार तीसरी बार भी चलाया गया स्वच्छता अभियान - युवा जल संरक्षण समिति

Image
शहर को स्वच्छ बनाने का जज्बा लेकर लगातार तीसरी बार भी चलाया गया स्वच्छता अभियान - युवा जल संरक्षण समिति मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति का प्रत्येक सदस्य जल की बूंद बूंद बचाने को लेकर प्रतिबद्ध है उसी समिति द्वारा मुरादनगर शहर को स्वच्छ बनाने का सपना लिए लगातार तीसरी बार भी स्वच्छता व सौंदर्य करण अभियान चलाया गया। आज के अभियान में महिला सदस्यों मेघा, श्वेता, पायल, काव्या ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बतायाकि यह अभियान केवल फ्लाईओवर की स्वच्छता तक ही सीमित नहीं रहेगा अपितु फ्लाईओवर की स्वच्छता से लेकर वहां पर लगी जाली पर पेंट करके उसे फूलों और छोटे-छोटे पौधों से सुसज्जित भी किया जाएगा। फ्लाईओवर पर आने जाने वाले लोगों के मन में अभियान को देखकर काफी सवाल थे कि आज कुछ खास दिन है या कोई विशिष्ट मंत्री यहां आने वाला है इसलिए इतनी सफाई की जा रही है। इस पर समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा जी ने सभी लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि स्वच्छता के लिए कोई खास दिन नहीं चाहिए। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने स्थान को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। जिस दिन आधे लोग

लागातार दूसरे रविवार भी जारी रहा युवा जल संरक्षण समिति का स्वच्छता अभियान

Image
लागातार दूसरे रविवार भी जारी रहा युवा जल संरक्षण समिति का स्वच्छता अभियान मुरादनगर। गत रविवार की भाती इस रविवार भी युवा जल संरक्षण समिति द्वारा मुरादनगर गंग नहर स्थित पुल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।  स्वच्छता अभियान में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई साथ ही आसपास के सभी लोगों को जल व स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। समिति के नगर मीडिया प्रभारी शिवम सचदेवा जी ने राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त की कविता  "जो भरा नहीं भावों से बहती जिसमें रस धार नहीं, वह हृदय नहीं वो पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"  को याद करते हुए बहुत खूबसूरत संदेश दिया कि हम सब व्यक्तियों को प्रत्येक उस काम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए जिसकी वजह से हमारा देश तरक्की की ओर अग्रसर हो चाहे वह जल संरक्षण हो, वृक्षारोपण हो या स्वच्छता अभियान हो। आज के अभियान में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता,निशांत भारद्वाज, सचिन शर्मा,अभिषेक अरोड़ा,विश्वोम त्यागी, नरेंद्र शर्मा, अरविंद वर्मा, सुमित मोहन वर्मा, तरुण,आकाश आदि मुख्य सदस्य उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक विवेकानंद ने गाजियाबाद की टीचर सेल्फ केयर टीम का किया गठन

Image
उत्तर प्रदेश की टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक विवेकानंद ने गाजियाबाद की टीचर सेल्फ केयर टीम का किया गठन गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टीचर सेल्फ केयर समिति के संस्थापक विवेकानंद द्वारा शिक्षकों की अनुपस्थिति में उस शिक्षक के परिवार वालो  को आर्थिक सहयोग देने व शिक्षक हित में किये जा रहे कार्य को देखते हुए गाजियाबाद में टीचर सेल्फ केयर टीम का गठन किया गया। जिसमें भूपेंद्र कुमार को जिला सयोंजक, मोहम्मद अब्बास जिला प्रवक्ता, संजय कुमार सह संयोजक, साज़िद मलिक सह सयोंजक, प्रदीप कुमार सह संयोजक, मीनू शर्मा सह संयोजक को उत्तर प्रदेश टीचर सेल्फ केयर समिति द्वारा संचालित टीचर सेल्फ केयर टीम गाजियाबाद मनोनीत किया है।  टीचर सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक विवेकानंद ने गाजियाबाद की टीम से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह टी.एस.सी.टी की योजनाओं को अपने जनपद के प्रत्येक शिक्षक व शिक्षका तक पहुंचाने तथा उनकी सहायता के लिए सदैव तय्यार रहेंगे। नवमनोनित सह सयोंजक साज़िद मलिक ने बताया कि टीचर सेल्फ केयर समिति द्वारा संचालित टीचर सेल्फ केयर टीम से वही जुड़ सकता है जो बेसिक शिक्षा में अध्यापक, शिक्षा मित्र,अ