Posts

क्या होगा ग्राम पंचायत चुनावों का ?

Image
क्या होगा ग्राम पंचायत चुनावों का ? मुरादनगर। ग्राम पंचायत चुनाव अभी होंगे या समय और बढ़ेगा। यह एक बड़ा प्रश्न ग्रामीण मतदाताओं में सबसे बड़ी चर्चा का विषय है। हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेशों पर सरकार ने वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है लेकिन मामला सर्वोच्च न्यायालय मे पहुंचने के बाद चुनाव समय पर हो पाएंगे इसको लेकर लोगों को शक है। हालांकि 26 मार्च को दूसरी याचिका पर सुनवाई होनी है। उस फैसले पर भी बहुत कुछ निर्भर है यदि सरकार को न्यायालय से फिर कोई नया आदेश मिला और उसको पूरा करने में कितना समय लगेगा अभी यह भी नहीं कहा जा सकता। पहले से तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों को बड़ा झटका आरक्षण के कारण लगा। कुछ नए प्रत्याशी तैयारी करने में जुटे ही थे कि 2015 के आधार पर आई आरक्षण सूची ने फिर दोबारा चुनाव लड़ने वालों को अदला-बदली के लिए मजबूर कर दिया।  भावी प्रत्याशी नई सूची के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं लेकिन मामला दोबारा न्यायालय में पहुंच जाने के कारण अभी वह भी असमंजस की स्थिति में है। सीटों के आरक्षण में दोबारा

भाजपा के 4 वर्ष प्रत्येक वर्ग को लाभ विकास की सौगात गोपाल अग्रवाल

Image
भाजपा के 4 वर्ष प्रत्येक वर्ग को लाभ विकास की सौगात गोपाल अग्रवाल मुरादनगर। भारतीय जनता पार्टी के सुशासन 4 वर्ष में विकास नए आयामों तक पहुंचा है। जन कल्याणकारी  योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। बदमाश प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जेलों में पहुंच गए हैं। यह बातें भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहते हुए सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर  अस्पताल में आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी रहे। संजीव शर्मा दर्जा, प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मेहंदी वाले, प्रतिनिधि प्रदेश सरकार के राज मंत्री अतुल गर्ग एवं महानगर महामंत्री उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी एवं विनय सिंह नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद नोडल अधिकारी सुनील त्यागी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता की उपस्थिति में लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। गोपाल ने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई बीमा योजना से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। सरकार की उपलब्धियां तथा लोगों के लिए उपलब्ध जनहित की योजनाओं के बारे में लोगों को ज

दिन दहाड़े युवक की हत्या

Image
दिन दहाड़े युवक की हत्या            हत्या वाले स्थान पर उपस्थित भीड़   मुरादनगर। दिन दहाड़े  एक युवक की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र दहल उठा। लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस में भी  हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस वह उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतक को हिस्ट्रीशीटर बता रही है। रावली रोड केला मंडी  निवासी शाहरुख पुत्र मोहम्मद अली को मोहल्ला महाजन स्थित बड़े मंदिर के निकट बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लगभग आधा दर्जन गोलियां  मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इराज रजा ने मामले का जल्द खुलासा कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर  मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  मृतक के भाई जीशान पुत्र मोहम्मद अली का कहना है कि वह और शाहरुख रावली रोड स्थित कब्रिस्तान में बैठे हुए थे। एक युवक उसे वहां से बुलाकर ले गया। बड़ा मंदिर के पास पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उ

छोटी सी कोशिश गौरैया को दे सकती है जीवनदान

Image
छोटी  सी कोशिश गौरैया को दे सकती है जीवनदान   मुरादनगर। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जलालपुर ढिडार में वन विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मोदीनगर रेन्ज के प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी लटूर सिंह ने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक अपने घरों के आसपास खूब गौरैया देखने को मिलती थी, लेकिन बदलती जीवनशैली में यह हमसे दूर हो गई और अब बहुत कम दिखाई देती है। हमारी छोटी-सी कोशिश गौरैया को जीवनदान दे सकती है, जरूरी है कि अगर वह हमारे घर में अपना घोंसला बनाए, तो उसे बनाने दें और उसके दाना पानी की व्यवस्था करें।  कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालपुर ढिडार के विद्यार्थियो ने गौरैया संरक्षण हेतु चित्रकला प्रतियोगिता व नाटक आदि का आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया। वन विभाग द्वारा गौरैया संरक्षण हेतु घोंसले वितरित किये गये तथा  विद्यालय के प्रागण में घोंसले लगाये गये ।   कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका रीता त्यागी, शैला राघव, रवीन्द्र कुमार शर्मा वन दरोगा , मुकेश कुमार वन दरोगा , वन रक्षक संजीव कुमार , रोहित शर्मा, महेन्द्र प्रताप आदि तथा ग्रामवासी उपस्थि

जीडीए बना भ्रष्टाचार प्राधिकरण, उगाही के लिए चलता है बुलडोजर

जीडीए बना भ्रष्टाचार प्राधिकरण, उगाही के लिए चलता है बुलडोजर मुरादनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मुरादनगर क्षेत्र में आए दिन अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की खानापूर्ति करता है। उसकी इस कार्यप्रणाली को लेकर लोग अब उसे विकास नहीं भ्रष्टाचार प्राधिकरण कहने लगे हैं। प्रत्येक नव निर्माण चाहे वह कॉलोनाइजर द्वारा विकसित की जाने वाली कॉलोनी या किसी का मकान दुकान जीडीए के कर्मचारियों अधिकारियों को चढ़ावा चढ़ाने से पहले नहीं हो सकता। जब तक सेटिंग नहीं होती तब तक न कॉलोनी बस्ती है और ना मकान दुकान बनते हैं। यदि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यकलापों की गोपनीय जांच हो जाए तो उसके सारे गड़बड़ झाले खुल सकते हैं और लोगों को राहत मिल सकती है।  पिछले 6 महीने में विकास प्राधिकरण द्वारा कितनी अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला क्या कार्रवाई हुई इसका खुलासा प्राधिकरण द्वारा पहले जिन कालोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए उन्हें अवैध घोषित किया गया था वह कॉलोनी अब आबाद हैं। उनमें सैकड़ों की संख्या में मकान भी बन गए हैं। कॉलोनाइजरो के खिलाफ भी कोई ऐसी कार्रवाई नहीं हुई जिससे भविष्य में ऐसी अवै

चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों को भी लगे कोरोना टीका - ट्विंकल

Image
चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों को भी लगे कोरोना टीका - ट्विंकल मुरादनगर। सभी जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता से कोरोना वैक्सीन का टीका प्राथमिकता से लगवाया जाए तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव से पूर्व टीका  लगवाना आवश्यक किया जाए। नगर पालिका परिषद के सभासद मनोज चौधरी उर्फ ट्विंकल ने मुख्यमंत्री को संदेश भेज कर यह आग्रह करते हुए कहा है कि सभासदों जनप्रतिनिधियों चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अधिकांश लोगों के बीच रहना पड़ता है जिसके कारण उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। ट्विंकल ने कहा है कि टीके को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं जिसकी वजह से लोग टीका लगवाने के लिए टीका केंद्रों पर नहीं जा रहे। जनप्रतिनिधियों को टीका लगने से लोगों का अज्ञात डर समाप्त होगा और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी जिससे दोबारा बढ़ रहे संक्रमण के दौर को काबू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुछ अफवाहों के कारण लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं। इसके लिए उनके दिमाग से टीके के प्रति गलतफहमी दूर करनी आवश्यक है।

मुरादनगर विकासखंड के गांव की आरक्षण सूची हुई जारी

  मुरादनगर विकासखंड के गांव की आरक्षण सूची हुई जारी मुरादनगर। वर्ष 2015 की आरक्षण सूची के आधार पर मुरादनगर विकासखंड के 48 गांवों के आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है। नई सूची के अनुसार ग्राम पंचायतों के आरक्षण में बड़े बदलाव हुए हैं। ग्राम  रावली कला पिछड़ा वर्ग महिला खर जीवनपुर खिमावती पिछड़ा वर्ग नेकपुर साबित नगर अनारक्षित  खौराजपुर स्त्री सुठारी अनारक्षित मिलक रावली पिछड़ा वर्ग जलालपुर ढ़िडार अनारक्षित मिलक  चाकरपुर पिछड़ा वर्ग रोशनपुर सलेमाबाद पिछड़े वर्ग की स्त्रियां हुसैनपुर स्त्रियां रेवड़ी रेवड़ा अनारक्षित छज्जूपुर मनौली पिछड़े वर्ग की स्त्रियां भदोली अनुसूचित जाति सुल्तानपुर अनुसूचित जाति की स्त्रियां असालतनगर शोभापुर स्त्रियां सरना मुरादनगर अनुसूचित जातियां खुर्रमपुर मंगावली पिछड़ा वर्ग बसंतपुर सैंथली अनारक्षित जलालपुर रघुनाथपुर अनारक्षित सहबिस्वा अनारक्षित नंगला अक्खू अनारक्षित पुठरी अनारक्षित असदपुर नांगल अनारक्षित झलावां स्त्रियां कुम्हैडा अनुसूचित जाति सुहाना अनारक्षित भनेड़ा कला अनारक्षित मोहम्मदपुर धेधा अनुसूचित जाति की स्त्री बड़का आरिफपुर स्त्रियां मोहम्मदपुर हिसाली स्त्र