Posts

चीनी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - डॉ. मोहम्मद वसी बेग

Image
चीनी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - डॉ. मोहम्मद वसी बेग चीनी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसियों के प्रमुखों ने अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन के सहकारी निर्माण पर मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के प्रमुख झांग केजियान और रोस्कोसमोस के जनरल डायरेक्टर दिमित्री रोगोज़िन ने 9 मार्च को एक आभासी बैठक के दौरान दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। अंतर्राष्ट्रीय चंद्र विज्ञान स्टेशन अनुसंधान और प्रयोगात्मक सुविधाओं का एक परिसर होगा जो सतह पर या चंद्रमा की कक्षा में बनाया जाएगा। रूस की रोस्कोसमोस स्पेस एजेंसी ने जानकारी दी है कि चीन और रूस ने 9 मार्च, 2021 को एक अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दोनों राष्ट्रों के बीच समझौता ज्ञापन पर चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के प्रमुख झांग केजियान और रोस्कोस्मोस दिमित्री रोगोजिन के प्रमुख ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक के दौरान हस्ताक्षर किए। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने आगे उल्लेख किया कि बीजिंग और मास्को स्टेशन की स्थ

सफाई के नाम पर आभूषणों से सोना चांदी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय अनजान को न दें जेवर - लोकेश सोनी

Image
सफाई के नाम पर आभूषणों से सोना चांदी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय अनजान को न दें जेवर - लोकेश सोनी मुरादनगर। सावधान महिलाएं हैं जेवर चमकाने  के नाम पर क्षेत्र में ठग गिरोह के निशाने पर पुराना जेवर चंद सेकंडो में नया चमचमाता दिखने लगता है और खर्चे के नाम पर दस बीस पचास या फिर सौ रुपए  लगते हैं और यदि किसी महिला के पास पैसे न भी हों तो उधार में भी सोने चांदी के आभूषणों की सफाई हो जाती है। लेकिन जेवर से गंदगी के साथ कितना सोना चांदी साफ हो गया। इसका पता तब चलता है जब जेवर को किसी कारणवश सर्राफ की दुकान पर कांटे पर वजन कराया जाता है। कालोनियों में जेवर साफ करने के लिए ठग एक थैला लेकर पहुंचते हैं और सोने चांदी के आभूषणों  की सफाई करने की आवाज लगाते हैं। कभी-कभी यह राह चलती महिलाओं से भी आग्रह करते हैं कि आज किसी ने काम नहीं कराया। अगर आप अपने जेवर जिन्हें महिलाएं पहनी होती हैं। चैन कुंडल कड़े पाजेब की सफाई करा लें तो जेवर नए जैसा हो जाएगा और हमें चाय पीने तक के लिए पैसे मिलेंगे।  कालोनियों में भी यह ठग गिरोह महिलाओं को इसी तरह से शिकार बनाता है। महिलाएं बहुत कम खर्च की बात तथा उसकी कुछ मदद क

चुनाव से पहले होली पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता - अनिल मित्तल

Image
चुनाव से पहले होली पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता - अनिल मित्तल मुरादनगर। पंचायत चुनाव से पहले पड़ रहा रंगों का त्योहार होली पुलिस प्रशासन के लिए कई चुनौतियां पेश कर सकता है। जहां क्षेत्र में शराब की तस्करी  बढ़नी शुरू हो गई है क्योंकि होली के नाम पर हर संभावित प्रत्याशी प्रयास करेगा कि वह अपने मतदाताओं को होली के त्यौहार पर शराब के साथ शुभकामनाएं दे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हिंसक वारदातों में भी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इस बार की होली खास माहौल चुनाव से पहले मनाई जा रही है। इसलिए प्रत्याशी गांव में होली की दावत त्योहार से कई दिन पहले शुरू कर देंगे और लोग भी अपने अपने प्रत्याशियों के खाने पीने के इंतजाम के स्थान पर बड़ी संख्या में जुटेंगे और एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप पुराने झगड़ों को हवा दी जाएगी जिससे जिस प्रत्याशी को लाभ हो सकता है। वह सभी प्रयत्न प्रत्याशी और उसके समर्थक करेंगे।  ऐसे में पक्ष विपक्ष में तकरार तो होती ही है लेकिन कभी-कभी यह तकरार बड़ी घटना का रूप ले लेती है। स्थानीय शराब महंगी पड़ती है। प्रत्याशी तस्करी कर लाई गई शराब का इस्तेमाल

होम्योपैथिक अस्पताल का हो पुनर्निर्माण - विनोद जिंदल

Image
होम्योपैथिक अस्पताल का हो पुनर्निर्माण - विनोद जिंदल  मुरादनगर। होम्योपैथिक अस्पताल खुद बीमार ही नहीं गंभीर हालत में है जो कभी भी गिरकर जमीन से मिल सकता है और यदि ऐसा हादसा अस्पताल खुलने के दौरान हुआ तो बड़ी जनहानि भी हो सकती है। श्मशान घाट की नई छत के नीचे दब कर लोग अपनी जान गवां बैठे। विकास खंड कार्यालय के निकट स्थित होम्योपैथिक अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी होने के कारण जर्जर हालत में पहुंच गई है जिसके हर समय गिर जाने का खतरा बना रहता है। यहां मरीज भी आते हैं। होम्योपैथिक चिकित्सक भी इसी जर्जर भवन में बैठकर लोगों की चिकित्सा करते हैं। बरसात के मौसम में पानी अस्पताल में भर जाता है। दीवारें झड़ रही हैं। छत कब गिर जाए इसका कुछ पता नहीं है। अस्पताल में जाने वाले मरीज तथा चिकित्सा कर्मी जब तक अस्पताल में रहते हैं तब तक उन्हें यही खौफ सताता रहता है कि कहीं अस्पताल अचानक गिर न जाए।  यहां तैनात चिकित्सक कई बार इस बारे में विभाग को पत्र लिखकर सूचना दे चुके हैं लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे। शायद उन्हें किसी हादसे का इंतजार है। एलोपैथिक आयुर्वेदिक दवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोग

असालतनगर, सरना, सहविश्वा, जलालपुर में होंगे ग्राम प्रधानों के चुनाव

Image
असालतनगर, सरना, सहविश्वा, जलालपुर में होंगे ग्राम प्रधानों के चुनाव मुरादनगर। असालतनगर, सहविश्वा, सरना, जलालपुर रघुनाथपुर ग्राम पंचायतों में अभी मतदाताओं को प्रधानों का चुनाव ही करना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद सीमा में शामिल होने की अंतिम सूची का प्रकाशन न हो पाने के कारण फिलहाल पालिका सीमा में शामिल हुए गांव में भी प्रधान ही चुने जाएंगे। नगर पालिका चुनाव से पूर्व नई मतदाता सूची में इन ग्रामों के लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। आगामी नगर पालिका चुनाव संपन्न होने के बाद इन गांवों को नगर की सीमा में लिया जाएगा। शासन की ओर से नगर पालिका परिषद सीमा विस्तार की प्रथम सूची प्रकाशित हुई थी। जिसमें असालत नगर सहविश्वा व सरना जलालपुर रघुनाथपुर नगर पालिका परिषद की सीमा में शामिल किए गए थे। तभी से लोग इन गांव को नगर पालिका में मानकर पालिका चुनावों में वोट डालने को उत्सुक थे लेकिन त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत का कार्यक्रम घोषित होने से पूर्व पालिका सीमा विस्तार की अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हो सका था। पालिका चुनाव में अभी 2 वर्ष का समय शेष है। गांव जनप्रतिनिधि विहीन न रहें। इसलिए सरकार ने इन गांवों में भी चुनाव

शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन

Image
शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन मुरादनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भवन का शिलान्यास दिल्ली मेरठ रोड निकट  असालतनगर में केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वी. के. सिंह तथा प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि जिले में डाइट न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब गाजियाबाद में ही उपलब्ध होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए सरकार बेसिक शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि  जनपद को नया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जो मिलने जा रहा है जिससे डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले  केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के छात्रों को भी सुविधा होगी। उनको अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने में दूर नहीं जाना पड़ेगा और साथ ही साथ जो हमारे गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े हुए हैं।  उनके विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उनके प्रशिक्षण के लिए यह स्थान बहुत लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे क

उखलारसी श्मशान घाट पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री का किया घेराव

Image
उखलारसी श्मशान घाट पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री का किया घेराव मुरादनगर। यहां असालत नगर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में आए। क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वी. के .सिंह का घेराव कर उखलारसी श्मशान घाट त्रासदी से प्रभावित लोगों ने सरकारी नौकरी तथा मकान दिलाने की मांग की। शासन द्वारा घोषित सरकारी नौकरी तथा मकान न मिलने के कारण लोगों में आक्रोश है। इस विषय में केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया गया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर संभव सहायता कराएंगे। ज्ञात हो कि 3 जनवरी को श्मशान घाट का बरामदा गिर जाने के कारण 24 लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा दर्जनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। नगर पालिका द्वारा बनवाए गए बरामदे के गिरने से हुई मौतों के लिए नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाते हुए 4 जनवरी को मृतकों के शव रखकर हाईवे जाम कर दिया था।  कमिश्नर मेरठ मंडल अनीता सी मेश्राम और जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के द्वारा 4 जनवरी 2021 लिखित आश्वासन दिया था कि    प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और एक मकान