Posts

गुरु रविदास आज भी प्रसांगिक, समाज को जोड़ने में दिया था अपना महत्वपूर्ण योगदान - निजाम चौधरी

Image
गुरु रविदास आज भी प्रसांगिक,  समाज को जोड़ने में दिया था अपना महत्वपूर्ण योगदान  - निजाम चौधरी मुरादनगर। रावली रोड़ भारत नगर कॉलोनी स्थित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर गुरु रविदास जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गुरु रविदास के दिशा निर्देशों पर चलने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय आजाद समाज पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी निजाम चौधरी ने कहा कि गुरु रविदास आज भी उतने ही प्रसांगिक हैं। क्योंकि उन्होंने समाज को जोड़ने में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया था। प्रदेश कोर कमेटी सदस्य संजय जाटव ने रविदास  के जीवन संघर्षों के बारे में प्रकाश डाला। गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी कार्यकर्ता ने प्रसाद लिया। इस बारे में संजय जाटव ने बताया कि संस्थापक सदस्य इंतिखाब आलम, दाऊद पठान नगर अध्यक्ष धर्म प्रकाश, संजय रेवड़ी, बिंदर प्रधान, डॉ चरण सिंह, सतेंद्र जाटव, सुन्दर प्रधान, मोनू कोरी, नितिन वाल्मीकि, जाफर भाई, अज़मत बेग, आदि मौजूद रहे।

क्षेत्र में हार जीत के लगाए जा रहे हैं कयास

Image
समीर पंवार क्षेत्र में हार जीत के लगाए जा रहे हैं कयास मुरादनगर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की मुरादनगर विधानसभा सीट पर चुनाव गत 10 फरवरी को संपन्न हो चुके हैं। सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई। समाचार हैंकि उन सीटों पर भी भारी मतदान हुआ। वहां के क्या नतीजे होंगे इस बात की जानकारी के लिए क्षेत्र के लोग भी उत्सुक रहे और अपने वहां के परिचितों से चुनावों की जानकारी लेते रहे। क्षेत्र में संपन्न हुए चुनावों को लेकर भी हर स्थान पर चर्चाएं हैं।  रोज नए समीकरण बन बिगड़ रहे हैं। अब किस पोलिंग बूथ पर कितना मतदान हुआ, इसको लेकर आंकड़े लगाकर समर्थक अपने प्रत्याशियों को जिता रहे हैं। सामने आ रहे मतदान प्रतिशत लोगों की धड़कन बढ़ा रहे हैं।  ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 80% से ज्यादा तक कुछ बूथों पर हुआ है जबकि शहरी क्षेत्र के कई बूथ ऐसे हैं। जिन पर मात्र 17 प्रतिशत से 20% तक वोट पडे़। जिन शहरी बूथों पर मतदान कम हुआ वहां के मतदाता भारतीय जनता पार्टी के परंपरागत मतदाता माने जाते हैं। देहात क्षेत्र में हुए बंपर वोटिंग में किसकी कितनी हिस्सेदारी है। उसका लोग अपने अपने हिसाब से आंकलन कर र

छात्रों की शिक्षा सुचारू रूप से होगी शुरू - चौधरी योगेंद्र सिंह

Image
सोमवार से छात्रों की शिक्षा सुचारू रूप से होगी शुरू - चौधरी योगेंद्र सिंह मुरादनगर।  कोरोना ओमीक्रोम के मामले बढ़ने के बाद बंद किए गए सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। इस दौरान सभी कक्षाओं के छात्र छात्राएं स्कूलों में पहुंच नियमित रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। असालत नगर स्थित पूर्णज्ञानांजली इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप के डायरेक्टर चौधरी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 6 फरवरी से खोलने के निर्देश आए थे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दिसंबर के अंत में सरकार ने सभी स्कूल बंद कर दिए थे। कोरोना ओमीक्रोम के घटते मामलों के बाद सरकार ने सभी कक्षाओं के स्कूल कुछ सावधानियों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

राशन मिल रहा है कम, डीलर की शिकायत

Image
राशन मिल रहा है कम, डीलर की शिकायत शिकायतकर्ता की फ़ोटो मुरादनगर। राशन डीलर सरकार के सभी को अनाज के दावे को झूंठा सिद्ध करने में लगे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर भी विभागीय अधिकारी राशन डीलरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते जिसके कारण डीलर लोगों के साथ मनमाना व्यवहार कर रहे हैं। शिकायत करने वाले को धमकाया जाता है कि अब इतना मिल रहा है आगे से वह भी नहीं मिलेगा। क्षेत्र के गांव बंदीपुर निवासी लोकेश ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि दिसंबर और जनवरी महीने में उसको यूनिट से कम राशन दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत राशन डीलर अब्बास से की तो उसने धमकाते हुए कहा कि पीछे से ही राशन कम आ रहा है तो हम आपको राशन ज्यादा कैसे दे दें।  लोकेश ने बताया कि जब उसने इंटरनेट के द्वारा अपने कार्ड पर दिए गए राशन की जांच की तो उसके राशन कार्ड के अनुसार 3 गुना राशन ज्यादा दिया हुआ दिखाया गया है। परंतु मौके पर उसको कम राशन दिया जा रहा है। जब इस बारे में राशन डीलर  से बताया तो उसने कहा कि इंटरनेट में गलत जानकारी है जितना मिल रहा है वह ले लो अन्यथा वह भी नहीं मिलेगा। उसने अन्य उच्चाधिकारियों  को भी

पूनम गर्ग को गांव देहात और शहरी क्षेत्र में मिल रहा अपार समर्थन

Image
पूनम गर्ग को गांव देहात और शहरी क्षेत्र में मिल रहा अपार समर्थन  मोदीनगर। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी पूनम गर्ग को गांव देहात और शहरी क्षेत्र में अपार समर्थन मिल रहा है। इसी श्रंखला में डॉक्टर पूनम गर्ग का विधानसभा क्षेत्र के गांव बाबूपुर में दलित और मुस्लिम समाज ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें नोटों की माला पहनाते हुए भारी मतों से जिताने का ऐलान किया। मुस्लिम और दलित समाज के द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग ने कहा कि उन्हें मिल रहे सर्व समाज के समर्थन से यह बात साबित हो रही है कि लोगों की आस्था बहुजन समाज पार्टी में बरकरार है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता सुशासन चाहती है और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना चाहती है तो वह बहुजन समाज पार्टी को चुनकर प्रदेश में सरकार बनाने का काम करें। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी के स्वागत और समर्थन में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सोमवार को स्थानीय भगवान गंज मंडी में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वैश्य समाज ने डॉक्टर पूनम गर्ग को अपना समर्थन देने का ऐलान कर उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। 

बसपा प्रत्याशी डॉ. पूनम गर्ग का परिवार उतरा चुनावी प्रचार प्रसार में

Image
बसपा प्रत्याशी डॉ. पूनम गर्ग का परिवार उतरा चुनावी प्रचार प्रसार में मोदीननगर। बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग के पक्ष में उनका पूरा परिवार चुनाव प्रचार में उतर आया है। डॉक्टर पूनम गर्ग ने सोमवार को डॉक्टर के. एन. मोदी कांपलेक्स अपने चुनाव कार्यालय से नगर में डोर टू डोर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान डॉ. पूनम गर्ग के पति डॉक्टर अनिल गर्ग अपनी पत्नी के लिए डोर टू डोर प्रचार के दौरान मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उनके अलावा उनकी बड़ी पुत्री डॉक्टर शताक्षी गर्ग, दामाद वरुण कुमार व छोटी पुत्री डॉक्टर शुभांगी गर्ग भी बसपा प्रत्याशी अपनी मां के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में मौजूद रहे। अपनी मां डॉक्टर पूनम गर्ग के पक्ष में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान कर उन्हें विधानसभा भेजने की अपील की। डॉक्टर पूनम गर्ग का काफिला उनके चुनाव कार्यालय से होता हुआ सीकरी रोड तक पहुंचा जिसके बाद उन्होंने मोदी मंदिर की साइड मौजूद दुकानें और मकानों में मतदाताओं से रूबरू हो मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।  डॉक्टर पूनम गर्ग का चुनाव प्रचार गोयल पुरी, फफराना रोड, मुल

डॉ. पूनम गर्ग की छोटी बेटी डॉ. शुभांगी गर्ग भी उतरी चुनाव प्रचार में

Image
डॉ. पूनम गर्ग की छोटी बेटी डॉ. शुभांगी गर्ग भी उतरी चुनाव प्रचार में मोदीनगर। बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग विधानसभा क्षेत्र के गांव देहात और शहरी इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ सभाओं को संबोधित कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगातार जुटी हुई है। इसी श्रंखला में अब बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग की पुत्री डॉक्टर शुभांगी गर्ग और दामाद डॉक्टर वरुण कुमार भी उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने उतर गए हैं। डॉक्टर शुभांगी और डॉक्टर वरुण ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के नारायण कुंज कॉलोनी, डिफेन्स कॉलोनी जगतपुरी, संजयपुरी, सतीश पार्क में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बसपा प्रत्याशी के लिए मतदान करने की लोगों से अपील की। डॉक्टर शुभांगी और डॉक्टर वरुण कुमार ने संयुक्त रुप से लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि यदि जनता प्रदेश में कानून व्यवस्था और सही मायनों में विकास चाहती है तो जनता के समक्ष सिर्फ और सिर्फ एक विकल्प है और वह है बहुजन पार्टी की सरकार बनाना। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 10 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग को हाथी के निशान वाला बटन