Posts

लापता बैंक अधिकारी का शव मिला

लापता बैंक अधिकारी का शव मिला मोदीनगर। लापता बैंक अधिकारी का शव गंग नहर से मिलने की सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों मैं शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस ने परिजनों को मृतक की शिनाख्त करने के लिए बुलाया है कुछ सहकर्मी अधिकारी रिश्तेदार उस स्थान के लिए रवाना हो चुके हैं जहां गोताखोरों ने शव को गंग नहर से निकाला है। पुलिस पोस्टमार्टम को भेजने से पहले मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है नोएडा निवासी राहुल गौतम यहां पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को वह अचानक लापता हो गए, उनकी कार गंग नहर किनारे गांव डिंडोली के निकट मिली थी तभी से परिजन पुलिस सभी संभावित स्थानों पर तलाश में लगी थी। रविवार को गांव चित्तौड़ा के निकट गोताखोरों को गंग नहर से शव बरामद हुआ जिसे बैंक अधिकारी का बताया जा रहा है। हालांकि चित्तौड़ा जहां शव मिला है वह मसूरी थाना क्षेत्र में आता है वहां की पुलिस ने बताया है कि कुछ नजदीकी लोगों ने मृतक की शिनाख्त कर ली है पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।

बैंक अधिकारी का नहीं लगा सुराग नहर में तलाश कर रहे हैं गोताखोर

बैंक अधिकारी का नहीं लगा सुराग नहर में तलाश कर रहे हैं गोताखोर मुरादनगर। लापता हुए बैंक अधिकारी का कोई सुराग नहीं लग सका है पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर राहुल गौतम गुरुवार को अचानक लापता हो गए थे उनकी कार डिडौली के निकट गंग नहर के पास खड़ी मिली थी। पुलिस संभावित स्थानों पर तलाश के साथ ही गंग नहर में कूदकर आत्महत्या भी मानते हुए गोताखोरों से गंग नहर में भी तलाश करा रही है उनके परिजन भी यहीं मौजूद हैं। बताया कि जल्द ही तलाश किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

क्षेत्र बन रहा नशे की मंडी बड़े आकाओं को नहीं पकड़ पाती पुलिस

क्षेत्र बन रहा नशे की मंडी बड़े आकाओं को नहीं पकड़ पाती पुलिस मुरादनगर। क्षेत्र नशे की मंडी बन रहा है। हर तरह के नशे कि यहां सहज उपलब्धता के कारण जहां पुलिस की कडाई के कारण नशे की दुकानें बंद हो चुकी है वहां तक से लोग यहां नशा करने खरीदने के लिए आते हैं। पुलिस नशे का छोटा मोटा काला कारोबार करने वालों को कभी-कभी पकड़ कर जानलेवा धंधे का खुलासा करने का दावा करती है लेकिन उससे मौत के सौदागरों का धंधा पूरी तरह बंद नहीं होता क्योंकि पुलिस छोटी मछलियों के आकाओं तक नहीं पहुंच पाती या जान पूछ कर उन पर शिकंजा नहीं कश्ती। ताज्जुब की बात है कि महीनों तस्कर शहर की पाॅश कॉलोनी में बैठकर नशे का जाल फैलाते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी या फिर पुलिस ने जान पूछ कर पता नहीं किया। शुक्रवार को पुलिस विभाग की कई शाखाओं की टीम ने यहां की एक कॉलोनी में छापा मारकर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद करने का दावा करते हुए बताया है कि अपने आप को चैनल का रिपोर्टर बताने वाले युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ने के बाद यह खुलासा हुआ है और वह लोग लंबे समय से यहीं से अपना धंधा चला रहे थे। पुलिस के आला अधिकारी शायद अंधेरे में र

थाने से चंद कदमों की दूरी पर दुकान में चोरी

Image
थाने से चंद कदमों की दूरी पर दुकान में चोरी मुरादनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दुकान से चोर नगदी तथा सामान ले गए। आयुध निर्माणी गेट के सामने कस्बा निवासी सचिन गर्ग हार्डवेयर की दुकान गर्ग एंटरप्राइजेज के नाम से करते हैं। रात्रि में चोरों ने दुकान के गेट तोड़कर ₹10000 नगद इनवर्टर बैटरी तथा हार्डवेयर का सामान चोरी कर ले गए चोरी गए माल की सूची बनाई जा रही है तभी यह पता चलेगा कि चोर कितने का माल ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

बैंक का फील्ड ऑफिसर गायब अनहोनी की आशंका

बैंक का फील्ड ऑफिसर गायब अनहोनी की आशंका मुरादनगर। मेन बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत फील्ड ऑफिसर अचानक लापता हो गया जिसकी कार गांव डिंडोली के जंगल में गंग नहर के पास से बरामद हुई है। जिसको लेकर यहां पहुंचे उसके परिजनों ने बैंक पर जमकर हंगामा किया गंग नहर में भी डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया गया है। राहुल गोयल यहां बैंक में फील्ड ऑफिसर का कार्य देखता है गुरुवार को वह अपनी कार लेकर बैंक से निकला था घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को सुबह परिजन यहां पहुंचे उन्हें पता चला कि उसकी स्कोडा काली कार डिडोली के निकट खड़ी मिली है जिससे परिजनों में अनिष्ट की आशंका भर उठी और उन्होंने बैंक के अधिकारियों से उसका पता बताने को कहते हुए जमकर हंगामा किया इस बारे में परिजनों ने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है।

रंगदारी न देने पर मारपीट, चलाई गोली

रंगदारी न देने पर मारपीट, चलाई गोली मुरादनगर। मंगल बाजार में दुकान लगाने वाले ने दबंगों को रंगदारी नहीं दिए जाने पर मारपीट तथा उसके घर पर धावा बोल परिजनों के साथ भी मारपीट तथा महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पठानान निवासी शाहरुख पुत्र सदाकत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह यहां मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बच्चों के कपड़ों की दुकान लगाता है। मंगलवार को उसने दुकान लगाई हुई थी यहीं के रहने वाले लोगों ने उससे हफ्ता मांगा उसके द्वारा इनकार करने पर उसके साथ गाली गलौज अभद्रता तथा भुगत लेने की धमकी देकर चले गए। अगले दिन वह लोग एकत्र हो उसके घर पहुंच गए और घर में मौजूद सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए महिलाओं से भी अभद्रता की व फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस बारे म थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं मिल सका।

अजीत पाल त्यागी के समर्थकों में निराशा

अजीत पाल त्यागी के समर्थकों में निराशा मुरादनगर। विधायक अजीत पाल त्यागी समर्थकों ने नहीं मानी हार देर तक मंत्री बनाए जाने की आस।क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद भी मंत्री की कुर्सी से दूर ही रह गए। कई दिनों से अजीत पाल त्यागी को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की चर्चाएं जोरों पर थीं। समर्थक राज्य कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की अटकले लगा रहे थे सोशल मीडिया पर कई सूचियां भी समर्थकों की ओर से साझा की गई थीं जिनमें मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी को मंत्री की सूची में दिखाया गया था। मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण के दौरान कुछ फेरबदल हो सकता है लेकिन सूत्रों के अनुसार अजीत पाल त्यागी का नाम मंत्रिमंडल की सूची में नहीं है विधायक समर्थकों को उस समय झटका लगा जब शपथ लेने वाले अजीत पाल के बारे में जानकारी मिली सोशल मीडिया पर मंत्री पद की शपथ लेने वालों में शामिल अजीत पाल कानपुर देहात से विधायक चुने गए हैं और मथुरा प्रसाद पाल के पुत्र हैं। इस बारे में लखनऊ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए कई स्थानीय नेताओं से संपर्क कर वास्तविकता जाननी चाही लेकिन उनके मोबाइल अनरी