Posts

बोर्ड परीक्षाएं निरस्त हजारों छात्र-छात्राएं हुए परेशान

Image
बोर्ड परीक्षाएं निरस्त हजारों छात्र-छात्राएं हुए परेशान मुरादनगर। अचानक बोर्ड परीक्षाएं निरस्त किए जाने के कारण हजारों परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से मायूस होकर घर वापिस लौटे। अंग्रेजी का पर्चा लीक हो जाने के कारण सरकार ने 30 मार्च को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कराने का निर्णय लिया जिसकी सूचना छात्र छात्राओं को काफी देर बाद तब मिली जब वह परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और वहां परीक्षाएं कराने से मना कर दिया गया। दूर-दूर से भीषण गर्मी में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्र छात्राओं को जब इस विषय में पता चला वह परीक्षा कब होगी। यह केंद्रों पर मौजूद विभाग से जुड़े लोगों से काफी देर तक यह जानने का प्रयास करते रहे लेकिन उनके प्रश्न का उत्तर कोई नहीं दे पाया। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा की पूरी तैयारी की हुई थी लेकिन उन्हें निराश ही होना पड़ा। इस बारे में डॉक्टर रामकिशोर गौतम ने बताया कि परीक्षार्थियों को समय से सूचना न मिलने के कारण उन्हें परेशानी हुई निरस्त पेपर कब होंगे यह शासन स्तर से ही निर्णय लिया जाएगा। यूपी बोर्ड कर रहा है युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ - महताब पठान  इस विषय में कांग्रेस नेता मह

भाजपाइयों ने किया स्वागत मंत्री बोले ईमानदारी से होंगे सभी काम

Image
भाजपाइयों ने  किया स्वागत मंत्री बोले ईमानदारी से होंगे सभी काम  मुरादनगर। भाजपाइयों ने मंत्री का किया जोरदार स्वागत बस स्टैंड शिव मंदिर के निकट कपिल देव अग्रवाल के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री बनाए जाने के बाद यहां आने पर भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल तथा भाजपा मुरादनगर मंडल की ओर से  स्वागत किया गया जिसमें पूर्व महामंत्री संजीव त्यागी ने गणेश जी का चित्र भेंट कर किया। मंडल के अध्यक्ष नितिन गोयल ने अपनी कार्यकारिणी सहित माला और पटका पहनाए। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अब दोबारा से योगी की सरकार बन गई है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि "पूरी ईमानदारी के साथ देश हित में जनता के हित में काम किए जाएंगे मैं पूर्ण रुप से सभी का सम्मान करूंगा और सब का सहयोग करने की पूरी कोशिश करूंगा।"  स्वागत करने वालों में मोहित त्यागी पूर्व पार्षद, बिल्लू यादव  युवा मोर्चा अध्यक्ष, दीपक शर्मा, विनय शर्मा, लोकेश जाटव, ललित गोयल,  उषा चौधरी, संजू संगीता पांडे, रेशमा खान, विमला मुन्नी, देवी सचिन त्यागी, नवनीत निम्मी, विनोद त्यागी, विकास त्यागी किसान अध्

बिग बास्केट ग्रॉसरी स्टोर का किया गया शुभारंभ

Image
बिग बास्केट ग्रॉसरी स्टोर का किया गया शुभारंभ मुरादनगर। बिग बास्केट ग्रॉसरी स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने रिबन काटकर किया। स्टोर के संचालक धर्मपाल अरोड़ा ने बताया कि बिग बास्केट टाटा डिजिटल लिमिटेड कंपनी का उपक्रम है। जहां दैनिक जरूरतों का सभी सामान कम दाम पर अच्छी गुणवत्ता के साथ ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होता है।  इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता राधेकिशन अरोड़ा, हिन्दू वाहिनी के आयुष त्यागी, बिग बास्केट टीम, अभिषेक अरोड़ा, जतिन अरोड़ा, नितिन गोयल, अमरीश अलंकार, राजकुमार गोयल, ललित गोयल, कृष्ण कुमार भटनागर, युवा जल संरक्षण समिति से निशांत भारद्वाज, सचिन शर्मा, मोहित शर्मा, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन ने दिया थाने पर धरना

Image
भारतीय किसान यूनियन ने दिया थाने पर धरना  मुरादनगर। भाकियू के कार्यकर्ताओ ने थाने में धरना  प्रदर्शन किया। मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता के साथ हुई अभद्रता के कारण मुजफ्फरनगर थाने में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें राकेश टिकैत धरने स्थल पर मौजूद है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई। इसके समर्थन में भाकियू  के कार्यकर्ताओं ने थाने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।  इस मौके पर सतेन्द्र त्यागी उपाध्यक्ष मेरठ मंडल,प्रवीन मलिक ‌एनसीआर अध्यक्ष युवा के नेतृत्व में ‌लालाराम मंडल ‌उपाधयश्र, राहुल यादव जिला ‌महासचिव, विनीत त्यागी ब्लाक अध्यक्ष मुरादनगर, अनुज शर्मा ब्लाक अध्यक्ष रजापुर, अंकुर त्यागी युवा तहसील अध्यक्ष,परमीनदर सिंह, सचिन चौधरी तहसील सचिव, अंकित चौधरी महानगर उपाध्यक्ष, रोबिन तहसील महासचिव गाजियाबाद, मूलेन्द त्यागी रिंकु त्यागी आदि लोग मौजूद थे।

पूरी रात बिजली रही गुल 5 महीने से कटा है बिजली का केबिल एनसीआरटीसी को है बदलना

पूरी रात बिजली रही गुल 5 महीने से कटा है बिजली का केबिल एनसीआरटीसी को है बदलना मुरादनगर। रैपिड रेल की कार्यदाई संस्था एनसीआरटीसी द्वारा कार्य के दौरान बिजली का केबिल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद उसे नहीं बदलवाया और विद्युत विभाग उस फीडर की विद्युत आपूर्ति दूसरे फीडर से जोड़ उसे भूल गया। डिफेंस कॉलोनी न्यू डिफेंस कॉलोनी बंबा रोड लक्ष्मी एनक्लेव सरकारी आवास सरकारी अस्पताल लगभग आधे शहर मे पूरी रात विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगों को गर्मी मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ा जलापूर्ति भी प्रभावित रही। और यदि दोनों विभागों ने सामंजस्य स्थापित कर केबिल जल्द ही नहीं बदल वाया तो लोगों को गर्मियों में भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। एसडीओ नितिन आनंद ने बताया कि फीडर 6 के लिए जाने वाली अंडर ग्राउंड केबिल लगभग 5 महीने पहले एनसीआरटीसी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसे जोड़ना कठिन था उस समय आपूर्ति के लिए फीडर 6 को फीडर 3 से जोड़ दिया था। रीजनल रेल के अधिकारियों को इस बारे में सूचित करते हुए केबिल बदलवाने का आग्रह किया गया था परंतु अभी तक रीजनल रेल के अधिकारियों ने केबल नहीं बदलवाय

मंत्री बनने पर धर्मवीर प्रजापति को बधाई

Image
मंत्री बनने पर धर्मवीर प्रजापति को बधाई मुरादनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर डॉ धर्मवीर प्रजापति से क्षेत्र के लोगों ने मिलकर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। संस्था उत्थान एक नई पहल का प्रतिनिधि मंडल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति को बधाई दी तथा संस्था द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं की सहायता तथा अन्य किए जा रहे। जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े लोगों को रोजगार आदि और उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। मनोज ने बताया कि मंत्री ने शीघ्र ही मुरादनगर आने का आश्वासन तथा संस्था को आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

उपजा की जिला कमेटी का हुआ पुनर्गठन, राकेश शर्मा बने जिलाध्यक्ष

Image
उपजा की जिला कमेटी का हुआ पुनर्गठन, राकेश शर्मा बने जिलाध्यक्ष मुरादनगर। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक ओम कृष्णा प्लाजा स्थित वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान के कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल द्वारा की गई तथा कमेटी की पुनर्गठन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी वयोवृद्ध पत्रकार सच्चिदानंद पंत की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल मित्तल ने अपने संबोधन में पत्रकारों से एकजुट रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार के साथ कोई भी समस्या पेश आती है तो सभी पत्रकारों का दायित्व है कि वह संगठित होकर उस समस्या के समाधान हेतु पीड़ित पत्रकार का साथ दें। बैठक के दौरान पत्रकार राकेश शर्मा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। नव मनोनीत जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बैठक में अपनी जिला कार्यकारिणी कमेटी घोषित करते हुए वयोवृद्ध पत्रकार सच्चिदानंद पंत, राकेश मोहन गोयल मुरादनगर, अनिल मित्तल, अरुण वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, मुकेश सोनी मुरादनगर के संरक्षक, ओम प्रका