Posts

सभी देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
सभी देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं रणवीर गौतम वरिष्ठ पत्रकार संपादक आप अभी तक की तरफ से सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

टीम भावना से काम करें थाना प्रभारी

Image
टीम भावना से काम करें थाना प्रभारी मुरादनगर। घटनाओं को छुपाए नहीं उच्चाधिकारियों को उनके बारे में पूरी जानकारी दें टीम भावना से कार्य करने पर अपराध अपराधियों पर असरदार कार्रवाई हो सकती है। यह बातें थाना प्रभारी अमित कुमार ने थाने में पुलिसकर्मियों को बीट व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीट प्रभारी अपने को संबंधित क्षेत्र का अधिकारी समझते हुए कार्य करें। अपने क्षेत्र के राजनीतिक सामाजिक लोगों से संपर्क रखें। प्रचलित अपराधियों की निगरानी भी आवश्यक है। उससे घटनाओं को रोकने अनसुलझे मामलों को समझाने में काफी मदद मिलती है। अपने क्षेत्र कि हर घटना के बारे में अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों को तुरंत सूचित करें जिससे पूरी टीम कार्य कर सके। उन्होंने बीट स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में पुलिस कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा प्रशिक्षु अधिकारी भी मौजूद रहे।

आजाद समाज पार्टी का लक्ष्य मानव कल्याण है - निजाम चौधरी

Image
आजाद समाज पार्टी का लक्ष्य मानव कल्याण है - निजाम चौधरी मुरादनगर। आजाद समाज पार्टी का गठन  गरीब किसान अल्पसंख्यक दलित तथा समाज के अंतिम छोर तक के लोगों को उनके हक  दिलाने समस्याओं का समाधान कराने के लिए  किया गया है। पार्टी का उद्देश्य मानव मात्र का कल्याण है। यह बातें पार्टी के बनारस  सहारनपुर संभाग प्रभारी निजाम चौधरी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी ने मौलाना इशरत जलाल को गाजियाबाद का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। जिससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद  के निर्देश पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।  चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का दमन कर उनकी आवाज  को दबा देना चाहती है लेकिन देश का किसान दबाव में नहीं आएगा। हमारी पार्टी हर तरह से किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। भीम आर्मी प्रमुख आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एडवोकेट पहले ही किसानों के साथ रहने का वादा कर चुके हैं। इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि रविंदर भाटी राजस्थान प्रभारी

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने कई कार्यक्रम किए

Image
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने कई कार्यक्रम किए मुरादनगर। कांग्रेस के 136 वे स्थापना दिवस पर कांग्रेस के गाजियाबाद ज़िला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने गांव रावली में पद यात्रा की। उन्होंने कहा कि किसानों को कांग्रेस का पूरी तरह समर्थन है। इस मौके पर विजय गोयल पार्षद विजयनगर, प्रदीप कंसल, राधा कृष्ण शर्मा, विनीत त्यागी, अमोल वसिष्ठ, हनीफ, चीनी, अलिमुददीन कस्सार, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्रीपाल के कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महताब पठान, मुस्तकीम, हाजी रियासत अली, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव जनार्दन निम्मी, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष महबूब हसन, कांग्रेस नेता सलीम अल्वी, कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव नफीस भईया, कांग्रेस नेता मिल्लत खान, युवा नेता शाहरुख कुरैशी आदि मौजूद रहे।

इमरान महासचिव, लियाकत उपाध्यक्ष बने

Image
इमरान महासचिव, लियाकत उपाध्यक्ष बने मुरादनगर। प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना  अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बैठक अनम गार्डन कॉलोनी में हुई।मुख्य अतिथि पंकज शर्मा पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व चांद भारती जिला अध्यक्ष ने भाग लिया। मुरादनगर से जिला महामंत्री इमरान खान और जिला उपाध्यक्ष सैयद लियाकत को मनोनीत किया गया। नेताओं ने कहा कि हम आशा करते हैं, अभियान की नीति व प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान को विस्तार करेंगे। कार्य को करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मनोनीत इमरान खान सैयद लियाकत ने नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह उनको सौंपे गए कार्य को पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से करेंगे। इस मौके पर अरबाज पठान, साकेत चौधरी, आंसू पठान, आतिफ खान, सोनू पठान, सलमान पठान, मंजूर खान, नईम आदि लोग उपस्थित रहे। 

सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं

Image
सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं मुरादनगर। भयंकर हाड़ कंपा देने वाली सर्दी  उसमें भी बचाव के लिए कोई ठिकाना नहीं। दर्जनों लोग रात रेलवे स्टेशन पर गुजारते हैं। शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जहां ऐसे लोगों को शरण मिल सके। मजबूरी में रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ती है। ऐसे लोगों के पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त कंबल रजाई आदि नहीं है। कहने के लिए स्टेशन पर नगर पालिका अलाव की लकड़ी डलवाती है लेकिन वह कुछ मिनट जलने के बाद ही राख बन जाती हैं क्योंकि लकड़ियां काफी छोटी हैं। उन्हें जलाने पर कुछ देर तक आग दहकती नजर आती है, कुछ ही देर में बंद हो जाती है। उससे भी ऐसे लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही। भिक्षा के सहारे जीवन यापन करने वाले तथा कुछ मेहनत मजदूरी करने वाले जिनके पास रात गुजारने के लिए कोई स्थान नहीं होता है। कचरा बीन कर भरण पोषण करने वाले कुछ परिवारों को भी यहीं शरण लेनी पड़ती है। कड़ाके की सर्दी में लोग छोटी मोटी चादर जैसे कपड़ों से सर्दी से बचाव का प्रयास करते हैं। लेकिन सो नहीं पाते कहने के लिए तो अनेक लोग कंबल आदि वितरण के दावे करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की सुध लेने वाला कोई नही

जलालपुर रोड डबल करने की मांग

Image
जलालपुर रोड डबल करने की मांग मुरादनगर। पाइपलाइन मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके साथ ही जलालपुर रोड को भी डबल लाइन किए जाने की आवश्यकता महसूस होने लगी है। दिल्ली हाईवे से जलालपुर होते हुए पाइपलाइन मार्ग बादशाही रोड तक जलालपुर रोड पर भविष्य में वाहनों की अधिकता हो जाएगी। अभी भी कभी-कभी इस रोड पर जाम के हालात बन जाते हैं। कारण है सड़क की कम चौड़ाई दो वाहन आसानी से पास नहीं हो पाते और बड़े वाहन ट्रक आदि आ जाने के कारण लंबे जाम की स्थिति बन जाती है। इस रोड पर कई दर्जन कालोनियां बसी हुई हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। कॉलोनी वासियों के पास भी अपने वाहन हैं। वही इस रास्ते से गाजियाबाद की ओर से आने वाले लोग पाइपलाइन रोड होते हुए रावली, सुराना होते हुए बागपत की ओर जाते हैं। रावली सुराना मार्ग पर कई दर्जन गांव है। वहां के लोग भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। इस मार्ग को गंग नहर रेगुलेटर के लिए भी शॉर्टकट माना जाता है। सरकार मुरादनगर से हरिद्वार की ओर गंग नहर किनारे हाईवे बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर चुकी है। पाइपलाइन रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी  शीघ्र ही हो जाएगा। उस स्थ