Posts

सभी को सहायता सम्मान - गोपाल अग्रवाल

Image
  सभी को सहायता सम्मान गोपाल अग्रवाल मुरादनगर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को सहायता सम्मान देने का कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में निशुल्क वैक्सीन टीका उपलब्ध कराने के साथ ही गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था भी की है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने यह बातें एक भेंटवार्ता के दौरान कहते हुए बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उसी के तहत पूरे देश को टीका तथा लॉकडाउन के कारण प्रभावित लोगों को दीपावली तक निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राहत देने की तैयारी कर रहे हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने के दौरान बिजली के बिलों में कटौती तथा अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों के बिजली बिलों में राहत के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को भी कुछ छूट दी जा सकती हैं। छोटे व्यापारियों को व्यापार संभालने के लिए बैंकों से बहुत कम ब्

बिजली गुल पानी भी नहीं लाइनों का हो सुधार - लोकेश सोनी

Image
  बिजली गुल पानी भी नहीं लाइनों का हो सुधार  - लोकेश सोनी  मुरादनगर। नगर के बड़े भाग से 36 घंटे से बिजली गायब है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में इन्वर्टर भी बेकार हो गए वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा उच्च क्षमता की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जनों कालोनियों की बत्ती गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी कुछ देर में खामी को दूर कर विद्युत आपूर्ति करने का आश्वासन देते रहे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी लाइन की खराबी को दूर नहीं किया जा सका। दिन में लोग गर्मी के कारण परेशान रहे रात्रि में शहर अंधेरे में डूबा रहा उमस गर्मी के कारण घरों में नींद नहीं आई। खुले स्थानों पर मच्छरों ने लोगों को नहीं सोने दिया नगर के अधिकांश भाग में विद्युत लाइने पुरानी जर्जर हो चुकी हैं जिसके कारण आए दिन लाइने फुंक टूट जाती है। जिसके कारण लंबे समय तक आपूर्ति बाधित रहती है लोगों में विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने भी उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर लाइनों के तार बदलवाने की

सावधानी आवश्यक - डॉ राधेश्याम दहिया

Image
  सावधानी आवश्यक - डॉ राधेश्याम दहिया  मुरादनगर। पुलिस देखते ही लोगों को मास्क सामाजिक दूरी के नियमों की याद आ जाती है और पुलिस के ओझल होते ही सभी दिशानिर्देशों को ताक पर रख दिया जाता है। लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद लोग भारी लापरवाही कर रहे हैं। यदि हालात ऐसे ही रहे संक्रमण दोबारा बढ़ सकता है और एक बार फिर से लॉकडाउन का सामना करने की स्थिति आ सकती है। बाजार खुलने पर ग्राहकों की संख्या दुकानों पर बढी है वहीं दुकानदारों खरीददारों ने मास्क दूरी के निर्देशों को एक और कर दिया है। कुछ बाजारों में धक्का-मुक्की की स्थिति बनने लगी है। कहीं पुलिसकर्मी दिखलाई पड़ जाते हैं तब लोग मास्क संभालते हैं। अनलॉक होने के बाद पुलिस भी लापरवाह हो गई है कोराना कर्फ्यू के दौरान कई स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहते थे जो नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते रहते थे। अब वह भी उन स्थानों पर नहीं दिखलाई दे रहे जिसके कारण लोगों को पुलिस का डर भी नहीं रहा। इस बारे में डॉ राधेश्याम दहिया ने कहा कि अभी खतरा है सावधानी से ही बचाव संभव है।

दिव्यांगों को उपलब्ध कराया निशुल्क राशन

Image
  दिव्यांगों को उपलब्ध कराया निशुल्क राशन  मुरादनगर। कोरोना लॉकडाउन अनलॉक हो चुका है लेकिन फिर भी लोगों का आर्थिक संकट बरकरार है। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल द्वारा दिव्यांगों को राशन आटा चावल आदि निशुल्क उपलब्ध कराए गए। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों के काम प्रभावित हुए हैं जिसके कारण उनके सामने रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। दिव्यांगजन छोटे-मोटे कार्य कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। एक लेकिन अभी तक उन्हें काम मिलने प्रारंभ नहीं हुए हैं जिसके कारण बहुत से घरों में खाने तक की परेशानी है। ऐसे ही लोगों को राहत देने के लिए संस्था की ओर से सहायता प्रदान की गई। तथा ऐसे अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जिन्हें सहायता की आवश्यकता है उन्हें भी राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सोनू मांगेराम शहजाद रामप्रीत जाटव आदि मौजूद रहे।

श्मशान घाट 25 लोगों की मौत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन

  श्मशान घाट 25 लोगों की मौत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन  मुरादनगर। उखलारसी श्मशान घाट पीड़ितों ने प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नौकरी आवास तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 3 जनवरी 2021 को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए उखलारसी श्मशान घाट गए लोगों के ऊपर वहां नगर पालिका परिषद द्वारा नव निर्मित छत का लेंटर गिर गया था। जिसमें 24 लोगों के मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा लगभग 40 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक युवक की मृत्यु इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी इस हादसे के लिए नगर पालिका परिषद पूरी तरह जिम्मेदार है। घटना के समय मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने प्रथम दृष्टा दोषी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान सहित 5 लोगों को जेल भेज दिया था तथा मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी व 12 लाख रुपए आर्थिक सहायता बच्चों की निशुल्क पढ़ाई आवास दिलाने का आश्वासन लिखित में देकर मृतकों के अंतिम संस्कार करा दिए थे। जिन परिवारों के सदस्यों की मृत्यु हुई थे वह सभी आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग के थे।

खुल गये बाजार व्यापारी प्रसन्न

खुल गये बाजार व्यापारी प्रसन्न  मुरादनगर। सुबह से ही खुल गए बाजार व्यापारियों की आशा के अनुरूप ग्राहक नहीं पहुंचे। कोरोना के कारण चल रहा लॉकडाउन समाप्त होने की घोषणा पर व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि दोबारा ऐसी स्थिति न आए कि फिर कर्फ्यू जैसे हालात बने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पहले शनिवार रविवार को बाजार बंद कराए जा रहे थे। लेकिन बढ़ते मामलों के कारण पूर्ण बंदी लागू कर दी गई थी। लंबे समय से दुकानें बंद रहने से व्यापारियों का भी भारी नुकसान हो रहा था सोमवार से प्रशासन ने अनलॉक की घोषणा की थी प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति मिलने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली। सभी बाजार खुल गए सरकारी कार्यालयों में भी नियम अनुसार कार्य प्रारंभ हो गए सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने बताया कि पहले दिन ग्राहक कम आए उम्मीद है आने वाले दिनों में कार्य ठीक हो जाएगा।

प्रधान लोकेश एडवोकेट ने पोषाहार वितरण किया

Image
  प्रधान लोकेश एडवोकेट ने पोषाहार वितरण किया मुरादनगर। गांव रघुनाथपुर जलालपुर में बाल विकास पुष्टाहार का वितरण ग्राम प्रधान लोकेश कुमार एडवोकेट ने पात्रों के बीच किया। इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य कुपोषण से बचाने के लिए सरकार की बहुत योजनाएं हैं। उन्हें पात्रों तक पहुंचाना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। गांव के पात्रों को पुष्टाहार उपलब्ध कराते हुए प्रसन्नता हुई क्योंकि जनता ने कार्य करने के लिए ग्राम प्रधान बनाया है। वह कार्य सकुशल किया जा रहा है प्रयास रहेगा कि ग्राम वासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।