Posts

रजापुर ब्लाक प्रमुख का स्वागत करते गांव जलालाबाद के लोग

Image
रजापुर ब्लाक प्रमुख का स्वागत करते गांव जलालाबाद के लोग मुरादनगर। रजापुर के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राहुल चौधरी उर्फ डैनी का गांव जलालाबाद में स्वागत समारोह किया गया। प्रमुख बनने के बाद पहली बार आए प्रमुख का ग्राम प्रधान वह ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस बारे में  मुकेश भटनागर इस बारे में जानकारी दी।

कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन

Image
कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन मुरादनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी मुरादनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरादनगर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के मुख्य बाजारों में डीजल गैस पेट्रोल सरसों के तेल और खाद्यान्न वस्तुओं की महंगाई को कम करने की मांग को लेकर विशाल भैंसा बुग्गी बैलगाड़ी पदयात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एकजुट हो कार्यक्रम में शामिल हुए, तथा सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों की गैस की खाद्यान्न की अन्य वस्तुओं की कीमतें कम करने की मांग की। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी।

समीर हत्याकांड में पूर्व विधायक सहित तीन गिरफ्तार

समीर हत्याकांड में पूर्व विधायक सहित तीन गिरफ्तार  मुरादनगर। समीर की हत्या के आरोप में स्थानीय पुलिस ने पूर्व क्षेत्रीय विधायक वहाब चौधरी भतीजा व एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार को कच्ची सराय निवासी समीर पुत्र शहजाद का शव पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक के पिता शहजाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राजा ने  बताया कि 11.07.2021 शहजाद पुत्र वकीलू नि० मौ० कच्ची सराय ने अपने पुत्र समीर की हत्या हो जाने की तहरीर थाने में दी थी। जिसका मु0अ0स0 702/21 धारा 302 भादवि तत्काल पंजीकृत किया। गया टीमे गठित कर तत्काल घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये थे। इसी क्रम में गठित टीमो द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास, मैनुअल इंटेलिजेंस, बयान व पूछताछ, भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अन्य संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले आहद पुत्र आस मौहम्मद नि० मौ० कच्ची सराय धर्मशाला कस्बा वहाब चौधरी पुत्र हफीजुद्दीन नि० मौहल्ला कच्ची सराय तथा आफताब को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आहद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त

भाजपा के राजीव त्यागी बने ब्लॉक अध्यक्ष, दूसरे पक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Image
भाजपा के राजीव त्यागी बने ब्लॉक अध्यक्ष, दूसरे पक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख भाजपा प्रत्याशी राजीव त्यागी जीते दूसरे पक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। प्रमुख पद के लिए सुबह से चला मतदान दोपहर तक संपन्न हो गया। सभी 71 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती के साथ ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी पल-पल की खबर लेते रहे। वोटों की गिनती के बाद यहां बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी शुरू हो गयी। केडी त्यागी की पत्नी साधना त्यागी तथा सत्ताधारी पार्टी भाजपा उम्मीदवार के रूप में खिमावती निवासी राजीव त्यागी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मतगणना में साधना त्यागी तथा राजीव त्यागी को बराबर मत मिले। एकमत साधना त्यागी को ज्यादा मिला था लेकिन वह निरस्त हो जाने से दोनों पर बराबर मत हो गए। इस पर वहां साधना त्यागी पक्ष के लोगों ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां डलवाई गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी राजीव त्या

ब्लाक प्रमुख नाम वापसी नहीं होगा चुनाव

Image
ब्लाक प्रमुख नाम वापसी नहीं होगा चुनाव  मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में यहां मतदान होगा मुकाबला सीधे-सीधे दो प्रत्याशियों के बीच निश्चित दिखलाइए दे रहा है। एक तरफ सत्ताधारी पार्टी समर्थित दावेदार राजीव त्यागी हैं दूसरी ओर महिला प्रत्याशी श्रीमती साधना त्यागी जीत के दावे के साथ मुकाबले को तैयार हैं। राजीव त्यागी को सत्ता का पूर्ण समर्थन मिलेगा वहीं बसपा से निष्कासित केडी त्यागी को उनकी पत्नी के लिए विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी का आखरी दिन था जिसका समय 3:00 बजे तक था। उप जिला अधिकारी आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दो प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे जिसमें राजीव त्यागी और साधना त्यागी के बीच चुनाव होगा। अभी तक दोनों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिए हैं। प्रशासन की तरफ से चुनाव की तैयारी की जा रही है। विकासखंड के बाहर गेट पर ही बैरिकेडिंग कर दी जाएगी बिना आईडी के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। जो लोग प्रत्याशियों के एजेंट बनेंगे उनको भी वोटिंग कक्ष में जाने की अनुमति नहीं होगी। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी प्रशासन पूरी तरह

कांवड़ यात्रा पर संशय बरकरार अनुमति दी जाए - विनोद मिश्रा

Image
कांवड़ यात्रा पर संशय बरकरार अनुमति दी जाए - विनोद मिश्रा मुरादनगर। प्रस्तावित कावड़ यात्रा को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है। उत्तर प्रदेश सरकार सकुशल भव्य कावड़ यात्रा संपन्न कराने का आश्वासन धर्म प्रेमियों को दे चुकी है। लेकिन उत्तराखंड द्वारा यात्रा की अनुमति न मिलने से अभी उन लोगों का उत्साह तोड़ा हुआ है। पिछली कावड़ यात्रा कोरोना के कारण ही स्थगित की गई थी, जिससे कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को निराशा हुई थी। लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री आदि से पवित्र गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाता है। क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा तो जाते ही है कुछ वरिष्ठ नागरिक भी पुण्य लाभ उठा लेते हैं। इस बार भी लोगों को उम्मीद नहीं थी कि कांवड़ यात्रा की अनुमति मिल जाएगी लेकिन अभी खुशी आधी अधूरी ही है, जब तक उत्तराखंड अनुमति न दे। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार से भी वार्ता कर रही है यात्रा की अनुमति मिलते ही चार धाम की ओर चलेंगे। इस बारे में पंडित विनोद मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय परशुराम सेवादल जो कि कांवड़ यात्रा के दौरा

पुलिस चौकी के सामने भी सुरक्षित नहीं दो दुकानों में चोरी

पुलिस चौकी के सामने भी सुरक्षित नहीं दो दुकानों में चोरी मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड पर आई टी एस पुलिस चौकी के सामने चोरों ने दो दुकानों में कुंभल कर की हजारों की चोरी कॉलेज के सामने गोयल फोटोस्टेट व शर्मा फोटोस्टेट और स्टेशनरी की दुकाने हैं। रात में चोरों ने पीछे से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर दुकानों के अंदर घुसकर दुकान में रखी हजारों की नगदी व हजारों रुपए की स्टेशनरी चोरी कर ली। दुकानदारी कपिल गोयल ने बताया कि वह जब सुबह अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने देखा दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गल्ले में रखे हुए ₹15000 नगद वह कंप्यूटर पेन ड्राइव स्टेशनरी पेन पेंसिल चोरी हो गए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी इसके अलावा बराबर की दुकान करने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि वह भी जब सुबह अपनी दुकान पर आए, तो देखा दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गल्ले में रखी नगदी व स्टेशनरी का हजारों रुपए का सामान गायब है। दिल्ली मेरठ रोड पर अभी हनुमान मंदिर के सामने अभय त्यागी उर्फ राजू की मदर डेयरी की दुकान में भी चोरी हुई थी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी थी। उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कुछ पता