Posts

उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार गठबंधन की होगी - असलम खान

Image
  उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार गठबंधन की होगी - असलम खान मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान रहे। इस अवसर पर   हाजी इशरत खान को अल्पसंख्यक राष्ट्रीय लोक दल गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। असलम खान ने कहा कि चारों चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है उससे तय हो गया है कि 10 मार्च को गठबंधन की सरकार बनेगी। हाजी इशरत खान ने कहा जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दी है मैं उनकी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन्हें निराश नहीं करेंगे पार्टी की नीति को जन जन तक पहुंचाने का काम करुंगा। अफजाल अल्वी नगर अध्यक्ष रालोद, खुश्दिल, प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर मुशर्रफ बेग, साकिब चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। इस बारे में असलम खान ने बताया कि चुनावों में गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत है, आगामी सरकार उत्तर प्रदेश में गठबंधन की होगी।

नगरपालिका के ठेकेदार निर्माण कार्यों में लगा रहे हैं घटिया सामग्री

Image
नगरपालिका के ठेकेदार निर्माण कार्यों में लगा रहे हैं घटिया सामग्री मुरादनगर। नगरपालिका के जिस भ्रष्टाचार के कारण श्मशान घाट में 25 लोगों मृत्यु हो गई थी। ऐसा ही भ्रष्टाचार नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में सामने आया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने भी जिलाधिकारी को शिकायत के जवाब में पत्र लिख बताया है कि शिकायत के अनुसार मौके पर जांच में मिली घटिया निर्माण सामग्री को वहां से हटा अधिकारियों को अपनी देखरेख में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। खुद अधिशासी अधिकारी मान रहे हैं कि शिकायतकर्ता की शिकायत सही थी। लेकिन फिर भी संबंधित ठेकेदार से ही वह कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण पालिका की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। नगर पालिका परिषद के वार्ड 16 तथा अन्य कई वार्डो में इंटरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र के लोगों ने इस बारे में जिला अधिकारी के यहां शिकायत करते हुए निर्माण कार्यों में लगाई जा रही सामग्री की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आरोप है कि निर्माण कार्य में सीमेंट के स्थान पर मिट्टी तथा निर्धारित ईटों के

मुरादनगर रेलवे रोड की सड़कों पर लगा है गंदगी का अंबार

Image
मुरादनगर रेलवे रोड की सड़कों पर लगा है गंदगी का अंबार संवादाता - राहुल दास मुरादनगर। क्षेत्र के रेलवे रोड एसबीआई बैंक के ठीक सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कूड़े से इतनी दुर्गंध उत्पन्न हो रही है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। इसकी सूचना जब मुरादनगर नगर पालिका के कर्मचारी को दी गई तो उन्होंने साफ साफ कह दिया कि आज हमारा अवकाश है। अगर आपको ज्यादा ही परेशानी है तो चेयरमैन विकास तेवतिया से संपर्क करें।

राष्टीय हनुमान दल के नगर उपाध्यक्ष शिवा चौधरी ने चौकी इंचार्ज को किया समानित

Image
राष्टीय हनुमान दल के नगर उपाध्यक्ष शिवा चौधरी ने चौकी इंचार्ज को किया समानित  संवादाता - राहुल दास मुरादनगर।  थाना क्षेत्र के रेलवे रोड़ चौकी इंचार्ज को उनके कार्य से प्रसन्न होकर राष्ट्र हनुमान दल के नगर उपाध्यक्ष शिवा चौधरी ने चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को सम्मानित किया। क्षेत्र की सुरक्षा व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे खास बात चीत भी की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि वह अपने कार्य को लेकर सजग हैं और उनके होते कुछ अप्रिय घटना न हो ऐसी वे अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करेंगे। 

चोरी से हो रहा है मिट्टी खनन, माफियाओं की चांदी किसानों की बर्बादी

Image
चोरी से हो रहा है मिट्टी खनन, माफियाओं की चांदी किसानों की बर्बादी मुरादनगर। क्षेत्र में खेतों से मिट्टी चोरी कर बेचने वाले माफिया सक्रिय हो रहे हैं अवैध रूप से मिट्टी खनन कभी बंद ही नहीं हो सका। मिट्टी माफियाओं के मिट्टी से भरे वाहन थाने चौकियों अधिकारियों के सामने से ही धड़ धड़ाते धूल उड़ाते गुजर जाते हैं लेकिन उनको रोकने टोकने वाला कोई दिखाई नहीं देता। सबको दिखने वाला अवैध खनन का कारोबार अधिकारियों पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देता? लोगों में इसको लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं हैं लेकिन बिना किसी के संरक्षण के ऐसा अवैध कार्य नहीं हो सकता। क्योंकि अब मिट्टी माफिया जेसीबी मशीन से खुदाई कराते हैं। क्षेत्र में बड़ी-बड़ी मशीनें चलती रहे और कानों कान संबंधित विभाग को पता न चले यह असंभव है। गांव रेवड़ा रेवड़ी निवासी राजवीर सिंह ने इस विषय में प्रशासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए बताया है कि माफिया उसके खेत से 5 फिट मिट्टी खोद कर चोरी कर ले गए जिसके कारण खेत गहरा हो गया जिसमें फसल भी नहीं उगाई जा सकती। उन्होंने पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि इस तरह से मिट्टी खनन वाले किस

बिजली लाइनमैन की मौत का कौन जिम्मेदार ?

Image
बिजली लाइनमैन की मौत का कौन जिम्मेदार ? मुरादनगर। बिजली लाइन पर काम कर रहे संविदा कर्मी की मृत्यु के बाद गुस्साए लोगों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जाम कर घंटों तक शव को खंबे से नहीं उतारने दिया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अनुरोध पर भी लोग शांत नहीं हुए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तथा उचित मुआवजे के आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत किया। तब मृतक को बिजली की लाइनों से नीचे उतारा गया। गांव खैराजपुर निवासी  संविदा कर्मी सलीम 40 वर्ष हुसैनपुर स्थित विद्युत स्टेशन पर तैनात था। लाइन फाल्ट की सूचना पर वह मनौली के पास लाइन पर काम कर रहा था। लाइन में अचानक करंट आने से वह झुलस कर लाइनों पर ही लटक गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।  आए दिन विद्युत कर्मियों की कार्य के दौरान करंट से हो रही मौतों को लेकर लोगों ने भी अब यह कहना शुरू कर दिया है कि विभाग के लिए कर्मचारियों की मौत चिंता का विषय नहीं है। हादसे होते हैं हंगामे होते हैं अधिकारी आश्वासन देते हैं। लेकिन मृतक के अंतिम संस्कार के

हिजाब मुस्लिम महिलाओं के पहनावे का अभिन्न अंग है - असलम खान

Image
हिजाब मुस्लिम महिलाओं के पहनावे का अभिन्न अंग है - असलम खान मुरादनगर। हिजाब मुस्लिम महिलाओं के पहनावे का अभिन्न अंग है उसको लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। इस्लाम धर्म कहता है कि औरत को पर्दे में रहना चाहिए। हिजाब अनावश्यक अंग प्रदर्शन से बचाता है। यदि बच्चियां कॉलेज आदि में हिजाब पहनकर जाती हैं, उस पर रोक लगाने की बातें सरकार एक षड्यंत्र के तहत कर रही है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इसलिए उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर गठबंधन को प्रदेश की बागडोर सौंपने जा रही है। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान का। असलम ने विशेष भेंट वार्ता में बताया कि वह दो चरणों के चुनावों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों के क्षेत्रों में प्रत्याशियों के समर्थन के लिए पहुंचे। पहले चरण में गठबंधन को खूब वोट मिले। दूसरे चरण में उससे भी अधिक वोट रालोद सपा प्रत्याशियों को जनता ने देकर बदलाव का साफ संदेश दे दिया है।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण लोग इस सरकार से मुक्ति चाहते थे। किसान आंदोलन ने उनमें और जोश भर दिया क्योंकि भ