Posts

शहर में झुग्गियों के बसे हैं कई गांव लगी आग तो हो सकता है बड़ा नुकसान

शहर में झुग्गियों के बसे हैं कई गांव लगी आग तो हो सकता है बड़ा नुकसान  मुरादनगर। शहर में झुग्गियों कि कई कालोनियां आबाद हैं जिनमें हजारों की संख्या में परिवार रहते हैं उनमें से कुछ रोहिंग्या भी बतलाए जाते हैं। झुग्गियां जिस जमीनों पर बसी हुई है जमीन मालिक उनसे हर महीना किराया भी लेते हैं। अधिकांश झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले कबाड़ बीनने का कार्य करते हैं जिसके कारण झुग्गियों के आसपास रबड़ प्लास्टिक पॉलिथीन आदि ज्वलनशील वस्तुओं के ढेर लगे रहते हैं। लेकिन वहां सुरक्षा के कोई ऐसे प्रबंध नहीं है यदि किसी कारणवश वहां किसी चीज में आग की चिंगारी पहुंच जाए और आग को भड़कने से रोका जा सके। हालात यह है कि यदि कबाड़ के छोटे से भाग में भी आग लग गई तो वह समस्त क्षेत्र को राख करने के बाद ही बुझ पाएगी। क्योंकि वहां पानी तक के पर्याप्त साधन नहीं है ऐसी ही कुछ झोपड़ियों में मेहनत मजदूरी बेलदारी आदि करने वाले लोगों के परिवार भी रहते हैं। झुग्गियों में अवैध है या वैध बिजली कनेक्शन भी हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए। पड रही भीषण गर्मी या बिजली के तारों से उठी चिंगारी वहां सब कुछ खत्म कर सकती है जिसमें जनहान

समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने दी जेल भेजने की धमकी

समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने दी जेल भेजने की धमकी  मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोगों की समस्याएं सुन उन्हें दूर करा रहे हैं। अधीनस्थों को भी समस्याओं के त्वरित निदान करने के निर्देशों के साथ मंत्रियों तक को टाइम टेबल से पाबंद कर दिया है। जिसके कारण अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है निश्चित समय में अपने कार्यालयों में बैठकर लोगों की समस्याओं का गंभीरता से निदान करा रहे हैं लेकिन शायद यहां के नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों निर्देशों की परवाह न कर लोगों को धमका रहे हैं कि यदि समस्याएं लेकर मेरे पास आए तो जेल भिजवा दूंगा। इस बारे में नगर की नूरगंज कॉलोनी निवासियों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनकी कॉलोनी को पानी सप्लाई करने वाली ट्यूबवेल पिछले 2 महीने से खराब हुई पड़ी है जिसके कारण पानी की परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी चल रहे रोजा में लोगों को दूर-दूर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। पत्र में कहा गया है कि वह लोग कई बार अधिशासी अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे उन्होंने समस्या

पुस्तके सच्ची मित्र व मार्गदर्शक - विनोद जिंदल

Image
पुस्तके सच्ची मित्र व मार्गदर्शक - विनोद जिंदल  मुरादनगर। पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र के साथ ही सबसे अच्छी मार्गदर्शक भी हैं। शिक्षाविद लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल  ने एक विशेष भेंट वार्ता के दौरान पुस्तक दिवस के अवसर पर कहते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है बल्कि और ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि अब पूरे विश्व की पुस्तकों को हम पढ़ सकते हैं। आदि काल में जब मानव ने भाषा को लिपि में रूप दिया तो अस्थायी होते अक्षरों को स्थायित्व देने के लिए पत्थर पर लिखा। पत्तों पर लिखा। बोल कर पीढ़ी दर पीढ़ी देने वाला ज्ञान इस प्रकार लिपि बद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि जब कागज का आविष्कार हुआ तो वही ज्ञान कागज पर स्याही से अंकित होने लगा। वेद पुराण इतिहास, विज्ञान, उपन्यास, कविता, कहानी, नाटक मानसिक क्षमता भावनात्मक क्षमताओं की वृद्घि करती हैं। किताब अकेले पन की शांत वातावरण की संगिनी हैं। जितना समय पुस्तकों के साथ बताया जाए वह रात हो या दिन उतना ही ज्ञान प्राप्त है एक ही स्थान पर बैठे हुए संपूर्ण ब्रह्मांड का ज्ञान भी पुस्तकों में ही मिल जाता

एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन

Image
एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन मुरादनगर। पूर्णज्ञानांजलि  इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह की मुख्य अतिथि पूजा तोमर (गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर) 13 यूपी गर्ल्स बटालियन गाजियाबाद एवं सूबेदार  करण सिंह  के साथ साथ विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र सिंह  इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू देवी, लक्ष्मी राठौर प्रधानाचार्या पूर्णज्ञानांजलि इंटर कॉलेज स्कूल के प्रशासक लोकेश वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया तथा विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया।  इस समारोह के मुख्य अतिथि पूजा तोमर एवं सूबेदार  करण सिंह  द्वारा छात्र-छात्राओं  को प्रमाण पत्र वितरण किए गए तथा प्रमाण पत्र वितरण के साथ साथ बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद भी प्रदान किया। यह जानकारी देते हुए योगेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है।

दो दिवसीय भीम मेले का शुभारंभ

Image
दो दिवसीय भीम मेले का शुभारंभ  मुरादनगर। मेरठ दिल्ली मार्ग पर स्थित डा. अंबेडकर पार्क में आज और कल आयोजित किये जा रहे भीम मेले का शुभारंभ किया गया। आज शुरू हुए दो दिवसीय मेले के पहले दिन 13 अप्रैल को मेले की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। पहले दिन का प्रमुख आकर्षण शेखचिल्ली के कार्यक्रम रहे। शेखचिल्ली का किरदार निभाने वाले हरिराम तूफान और उनकी टीम ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर डा. अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गौतम, महासचिव ऐडवोकेट लोकेश जाटव, चांदकिशोर, बबली जाटव, पूर्व सभासद रोहतास जाटव, ओमवीर गौतम, डा. रामकिशोर गौतम, राजू रंगीला, मनोज भारती, सुरेश जाटव, योगेंद्र कुमार, चमनसिंह चौधरी, दीपक दुहाई, जयपाल प्रधान, सुरेन्द्र शेट्टी, भीमसिंह, सभासद कमल जाटव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे डॉक्टर राम किशोर गौतम ने  जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथि पहुंचेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हुए लामबंद, अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हुए लामबंद, अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप मुरादनगर।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक तथा उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए समस्त कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर उन्हें यहां से हटाए जाने की मांग करते हुए आरोप लगाए हैं कि डॉक्टर दिनेश कुमार एनेस्थेटिक यहां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी है उनकी पत्नी डॉ रितु स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर यही तैनात हैं दोनों सीट पर बैठ कर मरीज नहीं देखते लोगों से अभद्र व्यवहार गाली गलौज के साथ ही कर्मचारियों का भी उत्पीड़न करते हैं। सिजेरियन ऑपरेशन के लिए 4 से 5 हजार रुपए मरीजों से वसूल किए जाते हैं और जो रुपए देने में सक्षम नहीं होते उन्हें रेफर कर दिया जाता है जबकि सरकार की ओर से यह सब निशुल्क है।  समस्त कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में यह भी आरोप लगाए गए हैं कि कर्मचारियों को आकस्मिक छुट्टी की आवश्यकता होने पर रुपए लेकर ही छुट्टी दी जाती है जो रुपए नहीं देता उसे छुट्टी नहीं दी जाती। आरोप है कि डॉक्टर दिनेश कुमार तथा उनकी पत्नी डॉ रितू ने मेरठ रोहटा र

मंगल पांडे की कुर्बानी का आजादी आंदोलन में महत्वपूर्ण स्थान - विजय गौड़

Image
मंगल पांडे की कुर्बानी का आजादी आंदोलन में महत्वपूर्ण स्थान - विजय गौड़ मुरादनगर। अमर शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर  शहीद मंगल पांडे सेवा समिति द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव पंडित विजय गौड़ ने कहा कि शहीद मंगल पांडे स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सेनानी थे जिनकी कुर्बानी की वजह से ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहें हैं, क्योंकि उनकी प्रेरणा से ही अंग्रेजों के खिलाफ भारत में स्वतंत्रता आंदोलन को गति मिली थी। उन्होंने  बताया कि  इस अवसर पर  व्यापार के जिला अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंघल, सचिन शर्मा, आदेश शर्मा, सुशील गोस्वामी, रोहित शर्मा, शिवम शर्मा, अंकित शर्मा, मनीष शर्मा, गुरु दत्त शर्मा, शिवा पंडित ,अक्षय शर्मा आकाश सोनी, हिमांशु कौशिक,  आदि मौजूद रहे।