Posts

सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं

Image
सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं मुरादनगर। भयंकर हाड़ कंपा देने वाली सर्दी  उसमें भी बचाव के लिए कोई ठिकाना नहीं। दर्जनों लोग रात रेलवे स्टेशन पर गुजारते हैं। शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जहां ऐसे लोगों को शरण मिल सके। मजबूरी में रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ती है। ऐसे लोगों के पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त कंबल रजाई आदि नहीं है। कहने के लिए स्टेशन पर नगर पालिका अलाव की लकड़ी डलवाती है लेकिन वह कुछ मिनट जलने के बाद ही राख बन जाती हैं क्योंकि लकड़ियां काफी छोटी हैं। उन्हें जलाने पर कुछ देर तक आग दहकती नजर आती है, कुछ ही देर में बंद हो जाती है। उससे भी ऐसे लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही। भिक्षा के सहारे जीवन यापन करने वाले तथा कुछ मेहनत मजदूरी करने वाले जिनके पास रात गुजारने के लिए कोई स्थान नहीं होता है। कचरा बीन कर भरण पोषण करने वाले कुछ परिवारों को भी यहीं शरण लेनी पड़ती है। कड़ाके की सर्दी में लोग छोटी मोटी चादर जैसे कपड़ों से सर्दी से बचाव का प्रयास करते हैं। लेकिन सो नहीं पाते कहने के लिए तो अनेक लोग कंबल आदि वितरण के दावे करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की सुध लेने वाला कोई नही

जलालपुर रोड डबल करने की मांग

Image
जलालपुर रोड डबल करने की मांग मुरादनगर। पाइपलाइन मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके साथ ही जलालपुर रोड को भी डबल लाइन किए जाने की आवश्यकता महसूस होने लगी है। दिल्ली हाईवे से जलालपुर होते हुए पाइपलाइन मार्ग बादशाही रोड तक जलालपुर रोड पर भविष्य में वाहनों की अधिकता हो जाएगी। अभी भी कभी-कभी इस रोड पर जाम के हालात बन जाते हैं। कारण है सड़क की कम चौड़ाई दो वाहन आसानी से पास नहीं हो पाते और बड़े वाहन ट्रक आदि आ जाने के कारण लंबे जाम की स्थिति बन जाती है। इस रोड पर कई दर्जन कालोनियां बसी हुई हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। कॉलोनी वासियों के पास भी अपने वाहन हैं। वही इस रास्ते से गाजियाबाद की ओर से आने वाले लोग पाइपलाइन रोड होते हुए रावली, सुराना होते हुए बागपत की ओर जाते हैं। रावली सुराना मार्ग पर कई दर्जन गांव है। वहां के लोग भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। इस मार्ग को गंग नहर रेगुलेटर के लिए भी शॉर्टकट माना जाता है। सरकार मुरादनगर से हरिद्वार की ओर गंग नहर किनारे हाईवे बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर चुकी है। पाइपलाइन रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी  शीघ्र ही हो जाएगा। उस स्थ

तो क्या तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा? यह बात अब सच लगने लगी है

Image
तो क्या तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा?  यह बात अब सच लगने लगी है युवा जल संरक्षण समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज  ने जल संरक्षण और गिरते भूजल को लेकर चिंता जताई और सभी लोगों से आह्वान किया कि वह उनके द्वारा बताए गए छोटे-छोटे उपायों से जल संरक्षण करके तेजी से गिरते जलस्तर रोका जा सकता है। देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है। लातूर जैसी कई जगह तो पानी की कमी की वजह से हालात अत्यन्त भयावह हो रहे हैं। लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं। किन्तु आज मानव जाति के लिये जल सरंक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गया है। यदि अब भी हम लोग जल सरंक्षण के प्रति गम्भीर नहीं हुए तो यह बात बिलकुल सही साबित होगी कि- तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिये होगा। आज हमें जल सरंक्षण की आवश्यकता क्यों है ?  जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण तथा औधोगिकीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिये उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार कम

रमेश चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित

Image
  रमेश चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित मुरादनगर। अमर शहीद पत्रकार रमेश चंद्र के जन्मदिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू के कार्यालय पर एक सूक्ष्म कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू ने कहा कि उनका जीवन पत्रकारिता के लिए समर्पित रहा। अनिल मित्तल ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता को नए आयाम दिए। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता सौरव मित्तल ने कहा कि उन्होंने पंजाब केसरी से अनेकों ऐसी ताकतों से लोहा लिया जो देशद्रोही कार्यों में लिप्त से उनकी लेखनी हमेशा अमर रहेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया में कार्य कर रहे युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर राकेश मोहन गोयल रामकिशन बंधु श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक मुकेश सोनी रजनीश शर्मा अमित  त्यागी रिहाना पवार अमित तिवारी साजिद इंतखाब सैयद तौसीफ हसन गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

मौत बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहन बंद कराया जाए - मुनेश जिंदल

Image
मौत बनकर  दौड़ रहे डग्गामार वाहन बंद कराया जाए - मुनेश जिंदल मुरादनगर। रोड पर डग्गामार वाहन मौत  बनकर दौड़ रहे हैं लेकिन संबंधित विभागों ने इस ओर से आंखें फेरी हुई है। वाहनों की जर्जर हालत फिटनेस के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। ऐसे वाहनों पर चालक थी नौसिखिया होते हैं। कोई डर भय न होने के कारण अधिकांश चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं। परिचालक के नाम पर भी मवाली टाइप के युवक रखे हुए हैं। ऐसी ही एक डग्गामार बस ने एक व्यापारी शिवकुमार गोयल 50 वर्ष को उस समय जोरदार टक्कर मार दी। जब वह दिल्ली जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे।  सरकार डग्गामार ऐसे जिनके पास परमिट आदि नहीं होते वाहन नहीं चलने देने के दावे कर रही है। वहीं इस क्षेत्र में ऐसे वाहन मौत बनकर बेलगाम दौड़ रहे हैं। अनाधिकृत रूप से चलने वाली बसें मेरठ दिल्ली बॉर्डर नोएडा साहिबाबाद के लिए यात्री बैठा कर चलती है। यात्रियों को भ्रमित करने के लिए उन पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जैसे चिन्ह बनवाए हुए हैं जिसके कारण यात्री भी धोखे से उनमें बैठ जाते हैं। बसों में मनमाना किराया वसूल किया जाता है यदि कोई विरोध करने का प्रयास क

दिल्ली मेरठ रैपिड रेल ट्रैक पर हादसा

Image
दिल्ली मेरठ रैपिड रेल ट्रैक पर हादसा  मुरादनगर। दिल्ली मेरठ हाई स्पीड ट्रेन ट्रैक निर्माण के दौरान हादसा हो गया जिसमें वहां कार्य कर रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां थाने के सामने रेलवे ट्रैक के पिलर बनाने के लिए बोरिंग का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान लोहे का एक बड़ा खंबा अचानक गिर गया। कार्य कर रहे मजदूर इधर उधर भागे लेकिन बिहार के बेगूसराय निवासी जोहन खंबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण फिलहाल वहां कार्य बंद करा दिया गया है।

सर्राफा व्यापारी रखें सावधानी - लोकेश सोनी

Image
सर्राफा व्यापारी रखें सावधानी - लोकेश सोनी  मुरादनगर। सर्राफा व्यापारियों को सोना चांदी  खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए। बेचने वाले की पूरी जानकारी के बाद ही ज्वेलरी आदि की खरीदारी करें। सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने सर्राफा व्यापारियों से यह अपील करते हुए कहा है कि आईपीसी धारा 411- 412 से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी  कोई भी चोरी का सामान किसी सोनार की दुकान पर बेच देता है। चोर जब भी चोरी का जेवर किसी सुनार की दुकान मे बेचता है तो यह नहीं बताता कि यह सामान चोरी का है।  दुकानदार जेवर खरीदकर फँस जाता है।  उन्होंने सुझाव दिया कि सामान बेचने आने वाले का आधार कार्ड लेकर उसपर लिखवा ले कि जेवर चोरी का नही है। यदि गलती से चोरी का सामान खरीद लिया गया है। उस आधार कार्ड के द्वारा आप पुलिस की कार्यवाही से बच चोर पर धारा 120B तथा 420- 379 का मुकदमा दर्ज करे करा सकते हैं। उस आधार पर पुलिस भी ज्वेलर्स का सहयोग कर पाएगी यदि आप बेचने वाले की पहचान करा देते हैं तो पुलिस के उच्चाधिकारी भी अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग देते हैं।    जिसमें व्यवसाई को उस