Posts

आरोपियों की गिरफ्तारियां क्या विधानसभा चुनाव की है तैयारियां ?

Image
आरोपियों की गिरफ्तारियां क्या विधानसभा चुनाव की है तैयारियां ? मुरादनगर। विधानसभा चुनाव में अभी समय बाकी है लेकिन चुनावों से पूर्व अपराधियों को सरकार की जेल भेजो के मद्देनजर पुलिस बड़ी संख्या में फरार लापता चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारीयों में जुटी दिख रही है। सरकार ने विधानसभा चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए हैं। उसी का असर है कि पुलिस 1 दिन में दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। यदि पुलिस इसी गति से चुनाव तक अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करती रही तो चुनावों के समय तक थाने के अधिकांश अपराधी सलाखों के पीछे नजर आएंगे। जिसका चुनावों पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने  बताया कि सोहेल पुत्र मोहम्मद दीन निवासी सरना वाली गली गैंगस्टर में वांछित चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी मुखबिर की सूचना के आधार पर सरना चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी सामने से सोहेल पुत्र मोहम्मद दीन आता हुआ दिखाई दिया, मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा  मेहराज पुत्र जिहाद निवासी व्यापारी आन

विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक

Image
विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक मुरादनगर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक ज़िला कार्यकारिणी सदस्य मुजीब सैफ़ी के यहां संपन्न हुई। बैठक में मुरादनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छुक सर्वेश राठी पत्नी अशोक राठी पहुंची, उन्होंने  कार्यकर्ताओं के साथ जनहित में कार्य करने एवं पार्टी के प्रचार व प्रसार की बात कही। मुजीब सैफ़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह पार्टी की जनहित वाली सरकार बनेगी उसके लिए वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता अपनी पार्टी की नीतियों विचारों से लोगों को अवगत कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। बैठक में सैफ़ी शेरुद्दीन कस्सार, सलीम अलवी, इकराम अलवी, मईनूद्दीन सैफ़ी चौधरी आदि उपस्थित रहे इस बारे में मुजीब सैफी ने बताया कि कार्यक्रम नूरगंज कॉलोनी में किया गया था।

दिशा-निर्देशों के तहत 6 से 8 की कक्षाएं प्रारंभ - चौधरी योगेंद्र सिंह

Image
दिशा-निर्देशों के तहत 6 से 8 की कक्षाएं प्रारंभ - चौधरी योगेंद्र सिंह मुरादनगर। कोरोना लॉकडाउन के बाद कक्षा 6 से 8  तक के लिए 24 अगस्त से स्कूल खोल दिए गए, पहले दिन लगी कक्षाओं में 50% उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। इस बारे में पूर्णज्ञानांजली इंटर कॉलेज के संचालक चौधरी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के तहत पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कराया गया है। दो पालियों में कक्षा चलाने के आदेश हुए हैं लेकिन अभी छात्र संख्या उतनी नहीं है इसलिए अभी एक ही समय कक्षाएं चलाई जाएंगी। संख्या बढ़ने पर निर्देशित नियमों का पालन किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि कोरोना के कारण काफी समय से स्कूल बंद रहे ऑनलाइन क्लास चलाई गई लेकिन उनसे बच्चों को कई हानियां भी होने की आशंका रहती है। प्रदेश में अभी तक रात्रि कर्फ्यू लागू है लेकिन बच्चों की शिक्षा से समझौता किया जाना भी ठीक नहीं है। इसीलिए सरकार ने कठोर दिशा निर्देशों के साथ स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। प्रयास है कि छात्र छात्राओं को सभी उचित संसाधन इस्तेमाल करते हुए स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल तैयार किया जा स

घर पर दबंगों का हमला मां पुत्र गंभीर रूप से घायल लूटपाट व तोड़फोड़ के आरोप

Image
घर पर दबंगों का हमला मां पुत्र गंभीर रूप से घायल लूटपाट व तोड़फोड़ के आरोप  मुरादनगर। थाना क्षेत्र के गांव जलालाबाद में 15 से 20 दबंगों ने हथियार लेकर घर में घुसकर पति पत्नी वे पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मां बेटे को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के मालिक ने पड़ोसियों की छतों से भागकर अपनी जान बचाई दबंग घर में रखें सोने चांदी के जेवर तथा ₹50000 नगद ले गए इतना ही नहीं हमलावरों ने घर में रखें समान व गाड़ी में तोड़फोड़ कर कर दी। सभी हमलावर तमंचा लाठी-डंडों से लैस थे जिसके कारण अन्य लोग बीच बचाव भी नहीं करा सके। गांव जलालाबाद निवासी आकाश पुत्र अमन ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर पानी का छिड़काव कर रहा था कि तभी गांव निवासी शैलेंद्र पुत्र विनोद ने आकर पानी का पाइप रोक दिया मना करने पर गाली गलौज करने लगा और अपने साथियों को फोन करके बुला लिया और लाठी-डंडों तमंचा धारदार हथियार से आकाश पुत्र अमन सुमन पत्नी अमन पर हमला कर दिया। घर में रखे कीमती सामान तोड़ फोड़ दिए घर के बाहर खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी पीड़ित आकाश ने ब

बंद रहा सराफा बाजार - लोकेश वर्मा

Image
बंद रहा सराफा बाजार - लोकेश वर्मा मुरादनगर। सरकार द्वारा सर्राफा कारोबारियों पर लगाए गए नए नियमों में सुधार की मांग करते हुए 23 अगस्त को सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख अपना विरोध प्रदर्शन किया। ज्वेलर्स की दुकानें नगर में पूरी तरह से बंद रही सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एच. यू.आई.डी स्टॉक डिक्लेरेशन व हाल मार्क की विसंगतियों के विरोध में 23 अगस्त को पूरे भारत के सभी ज्वैलर्स एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहे। हड़ताल सरकार को यह बताने के लिए रखी गई है कि 5000 वर्ष पुरानी ज्वैलरी इंडस्ट्रीज को वह किसी भी कीमत पर खत्म नहीं कर सकते। सभी ज्वैलर्स हर उस काले कानून का विरोध करेंगे जो ज्वेलरी ट्रेड के विरोध में होगा यह बहुत बड़ी साज़िश व षड्यन्त्र के तहत पुश्तेनी -परंपरागत आभूषण निर्माताओं व कारीगरों को समाप्त करने तथा ब्रांडेड व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और बड़े व्यावसायिक घरानों को मोटा लाभ पहुँचाने के लिए काला क़ानून बनाया गया है। जो किसी भी सूरत में मान्य नही होगा। उन्होंने कहा कि हालमार्क हमें स्वीकार है, एच यू आई डी हमें स्वीकार

खैराजपुर हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं मृतक के परिजन गांव में पंचायत

Image
खैराजपुर हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं मृतक के परिजन गांव में पंचायत  मुरादनगर। खैराजपुर हत्याकांड पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने गांव खैराजपुर में एक पंचायत आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। युवक मुरसलीन की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस पर कार्यवाही में कोताही बरतने के आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों के यहां शिकायत करने की बात कही गई। गांव निवासी लापता युवक का शव गांव के ही एक मकान से दबा हुआ पुलिस ने बरामद करते हुए एक युवती सहित 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने युवती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया किया था। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप था कि पुलिस उनके साथ शुरू से ही लापरवाही कर रही थी। शव मिलने के बाद भी और आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारियां नहीं की गई है। लोग पुलिस की लिखा पढ़ी में भी पक्षपात का आरोप लगाते रहे, मौजूद लोगों ने हत्या की निंदा करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर उच्चाधिकारियों के पास जाने का विचार विमर्श किया इस बारे में पुलिस से जानकारी

कांग्रेस का जय भारत महासंपर्क अभियान जारी - कांग्रेस नेता महताब पठान

Image
कांग्रेस का जय भारत महासंपर्क अभियान जारी - कांग्रेस नेता महताब पठान मुरादनगर। प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अजय कुमार सिंह लल्लू अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्रीपाल सिंह के नेतृत्व मे 54 विधान सभा मुरादनगर के ग्राम शहजादपुर मे साथीयों के साथ लोगों से महासंपर्क किया और कांग्रेस नेता दीपक शर्मा के यहां रात्रि विश्राम किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य चौधरी विरेंद्र सिंह, पूर्व जिला महासचिव जनार्दन निम्मी, कांग्रेस पार्षद सादब ईलाही, पूर्व नगर अध्यक्ष भाई मुस्तकीम, पूर्व जिला महासचिव अमित त्यागी, आउटरीच प्रदेश सहसचिव वसीम कुरैशी, ग्राम प्रधान सचिन त्यागी उर्फ निलू , प्रदीप त्यागी, श्रीकांत त्यागी, अजीत त्यागी, एडवोकेट विक्की त्यागी, साहबुदीन आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए महताब पठान ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के निर्देशों के तहत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।