Posts

आपसी खींचतान के कारण नहीं हो सका लाइब्रेरी का निर्माण

Image
आपसी खींचतान के कारण नहीं हो सका लाइब्रेरी का निर्माण मुरादनगर। आपसी खींचतान के कारण लाइब्रेरी का निर्माण नहीं हो सका जिस लाइब्रेरी से समाज के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को बड़ा लाभ मिलना था वह नहीं मिल सका। लाइब्रेरी के लिए आवंटित भूमि कूड़ा घर बनी हुई है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास एवं समाज कल्याण समिति ब्लॉक मुरादनगर द्वारा यहां विकासखंड कार्यालय के निकट लाइब्रेरी स्थापित किए जाने की योजना थी। नगर पालिका ने उसके लिए अंबेडकर पार्क के निकट ही भूमि भी उपलब्ध करा दी थी।  समिति के अध्यक्ष रामकिशन प्रधान इस कार्य को पूर्ण कराने के प्रयास कर रहे थे। समिति के महासचिव चंद्र किरण ने समिति के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए। मामला रजिस्ट्रार कार्यालय तक पहुंचा वहां सदस्यों की उपस्थिति भी हुई लेकिन कोई हल न निकलने के कारण उप जिलाधिकारी के यहां यह प्रकरण पहुंच गया। उसी दौरान कोरोना का तांडव शुरू हो गया और मामला 2 वर्ष के लिए लंबित हो गया। समिति दोबारा अपने प्रयास शुरू करेगी। इस बारे में समिति से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गौतम ने  बताया कि फिलहाल अंबेडकर पार्क में बने एक कमरे को लाइब्र

22 मई को थाने में होगा नीमा का चिकित्सा कैंप

Image
  22 मई को थाने में होगा नीमा का चिकित्सा कैंप मुरादनगर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 मई को थाना परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करेगी। यह जानकारी नीमा के महासचिव डॉक्टर फहीम सैफी ने देते हुए बताया कि संस्था लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिससे लोगों को लाभ मिल सके।

जीडीए कार्यवाही के नाम पर कर रहा है उगाही - ज्ञानेंद्र सिंघल

Image
जीडीए कार्यवाही के नाम पर कर रहा है उगाही -  ज्ञानेंद्र सिंघल मुरादनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी मुरादनगर क्षेत्र में बुलडोजर दिखाकर अवैध उगाही में लगे हैं। जीडीए ने क्षेत्र को कोई सुविधा नहीं दी। अवैध अतिक्रमण की ओर जीडीए का बुलडोजर चलता ही नहीं। छोटी जमा पूंजी वालों को "उनका सपना एक घर हो अपना" का पूरा कराने के लिए कम दामों पर प्लाट उपलब्ध कराने वालों का उत्पीड़न तथा गरीबों के सपनों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कहना है व्यापारी नेता भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोनीत सभासद ज्ञानेंद्र सिंघल का।  सिंघल ने बताया कि जब डीलर नई कॉलोनी काटने की तैयारी करते हैं उस समय उन्हें बुलडोजर का भय दिखाकर वसूली की जाती है। अपने जीवन की जमा पूंजी जोड़कर छोटा सा आशियाना बनाने की तैयारियां करने वाले को भी डरा कर प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी वसूली करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में कालोनियां बस गई हैं, यहां तक की कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए गए हैं, उस समय जीडीए ने उन्हें क्यों नहीं रुकवाया। बुलडोजर आता है लोगों को

मकानों दुकानों पर कई गुणा बढ़ेगा हाउस टैक्स, खाली प्लॉट, खेती की जमीन भी आएगी टैक्स के दायरे में

Image
मकानों दुकानों पर कई गुणा बढ़ेगा हाउस टैक्स, खाली प्लॉट, खेती की जमीन भी आएगी टैक्स के दायरे में  भाजपाइयों ने कहा सरकार जो करेगी अच्छा ही होगा विपक्ष हुआ लाल मुरादनगर। नगर पालिका परिषद चुनाव से पहले शहर वासियों को बढे़ हाउस टैक्स का झटका लग सकता है। शासन की नई नीति के अनुसार टैक्स लगे तो झटका ही नहीं पूरा करंट लगेगा। क्योंकि अभी तक निर्मित मकानों पर ही हाउस टैक्स लगता था। नए प्रावधान में खाली प्लॉट पालिका की सीमा में किसान की भूमि पर भी टैक्स लगाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। नए कर निर्धारण के लिए अप्रैल से सर्वे चल रहा है जो सितंबर तक चलेगा। उसके बाद लोगों को अब के मुकाबले कई गुना भारी भरकम टैक्स देना पड़ेगा।  पहले हाउस टैक्स लगाने में पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी का दखल होता था लेकिन अब किसी का दखल हाउस टैक्स निर्धारण  में नहीं  होगा। सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणियों के हिसाब से टैक्स की वसूली होगी। सूत्रों के अनुसार हाउस टैक्स तीन स्तरों का लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। पूरा पक्का मकान, कच्चा मकान, खाली प्लाट या बड़े भूखंड वह भी तीन श्रेणियों में एक से 6 मीटर 6 से 12 मीटर

सामिया नाज़ ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

Image
सामिया नाज़ ने क्षेत्र का नाम किया रोशन मुरादनगर। नगर की आदर्श कालोनी बंबा रोड निवासी जावेद मालिक की पुत्री सामिया नाज़  ने उत्तराखंड स्टेट 50 मीटर राइफल इवेंट में क्वालीफाई कर मुरादनगर व जिले का नाम रोशन किया है। 14 वर्षीय सामिया नाज़ मरहूम हमीद एडवोकेट की पौत्री हैं। उनकी सफलता पर उन्हें बधाई व आर्शीवाद देने वालों का तांता लगा हुआ है उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि पर प्रसन्नता है लेकिन और मेहनत कर आगे बढ़ेंगे।

52 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह, लाडली फाउंडेशन की बैठक हुई सम्पन्न

Image
52 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह, लाडली फाउंडेशन की बैठक हुई सम्पन्न मुरादनगर। लाडली फाउंडेशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद तथा मुरादनगर से पदाधिकारी मनोनीत किए गए। संस्था द्वारा दिल्ली के छतरपुर मंदिर में आयोजित होने वाले 52 लाडली कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित गोयल ने की। रुचि गुप्ता को जिला अध्यक्ष महिला विंग, मुरादनगर विधानसभा का अध्यक्ष डॉक्टर मुशर्रफ बेग़, महामंत्री डॉ. राशिद, महिला विंग अध्यक्ष मुरादनगर रिहाना पंवार, महामंत्री रानी, महानगर गाजियाबाद की महिला विंग की अध्यक्ष आरती कुमार, महामंत्री रितु गोयल, को मनोनीत किया गया।  अमित गोयल ने कहा  कि 9 जुलाई 2022 को दिल्ली में 51 लाडली कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में महेश कश्यप, अफजाल, हरमिंदर कौर, प्रिया मिश्रा, आरजू फातिमा व अविनाश सिंह, आदि  उपस्थित रहे।

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर हाईवे किनारे कूड़े के ढेर में लगाई जा रही है आग, हो सकती है बड़ी बीमारी

Image
एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर हाईवे किनारे कूड़े के ढेर में लगाई जा रही है आग, हो सकती है बड़ी बीमारी मुरादनगर। क्षेत्र के शिक्षा चिकित्सा संस्थान हाईवे पर ही कूड़े के अंबार लग रहे हैं और कूड़े के ढेरों में लगाई गई आग से उठने वाले धुएं ने आसपास की कालोनियों के निवासियों को सांस संबंधी बीमारियों की जकड़ में कसना शुरू कर दिया है। इन संस्थाओं पर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान जैसे आह्वान का कोई असर नहीं पड़ा है और न ही इन्हें एनजीटी के निर्देशों की परवाह है।  मेरठ दिल्ली हाईवे पर गांव असालत नगर के निकट कई काइट आईटीएस आदि शिक्षण संस्थाएं हैं। वहीं चिकित्सा शिक्षा संस्थान का अस्पताल भी है। हाईवे किनारे खाली पड़ी जमीन को इन संस्थानों ने कूड़ा घर बना दिया है। हर समय कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे रहते हैं। उनसे उठती दुर्गंध यहां से गुजरने वालों को नाक बंद करने के लिए मजबूर कर देती है। यही नहीं यहां सभी नियमों को ताक पर रख अस्पताल से निकलने वाला वेस्ट भी खुले में फेंक दिया जाता है जबकि उसके निस्तारण के लिए अलग से नियम व्यवस्था हैं। कूड़े में आग लगाकर ढेर को छोटा करने के प्रयास भी संस्थाओं के कर्